ब्रेकिंग:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी के साथ अधिकारियों से लिया फीडबैक,सभी अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा निर्देश...  लॉक डाउन के तहत उच्च स्तरीय बैठक हुई:::--अधिक जानकारी के लिए देखे न्यूज़


योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास में अधिकारियों के साथ की बैठक...


बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया पूरा ध्यान...
सभी अधिकारी 1-1 मीटर की दूरी पर बैठे....


लॉकडाउन के दौरान आमजन को ना हो परेशानी इसके लिए अधिकारियों के साथ सीएम ने किया बैठक...


बैठक में मुख्यसचिव आर के तिवारी,प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी,प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री शशि प्रकाश गोयल,प्रमुख सचिव आईडीसी, प्रमुख सचिव खाद्य,प्रमुख सचिव आबकारी,प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा,प्रमुख सचिव चिकित्सा,सूचना निदेशक शिशिर सिंह,डीजीपी के अलावा और भी तमाम अधिकारी रहे मौजूद...


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा निर्देश... 


जानकारी के साथ अधिकारियों से लिया फीडबैक...



कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार ने कोरोना एक्शन प्लान तैयार किया इसका सुपरविजन मुख्य सचिव करेंगें


एक्शन प्लान के तहत कृषि उत्पादन आयुक्त, औद्योगिक विकास आयुक्त, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना, अपर मुख्य सचिव राजस्व, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, प्रमुख सचिव पशुपालन एवं प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में समितियां गठित की गई है कोरोना से जंग जारी, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी कर रहे हैं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केेबै ठक*
*#कोविड-19, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ कीबैठक*मुख्यमंत्री कोरोना से निपटने के लिए किए गए इंतज़ाम।


योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास में कर रहे अधिकारियों के साथ की बैठक-


 


वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए उनके कार्यों की सराहना की l उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर जनता को परेशानी ना हो l श्री योगी ने  अधिकारियों को निर्देश दिए  के जरूरी सामान  सब्जी दूध  अन्य सामान उचित दाम पर होम डिलीवरी  से पहुंचाने की व्यवस्था करें l


मीटिंग की खास बात यह रही मुख्यमंत्री सहित सभी अधिकारी खास दूरी बनाकर बैठे हुए थे l


 


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से