ब्रेकिंग न्यूज़ एटा:*आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालों पर होगी प्रभावी कार्यवाही-डीएम सुखलाल भारती*


*धर्माचार्योें, धर्मगुरूओं द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता लाई जाए*-डीएम सुखलाल भारती*
-----------------------------------------



 *डीएम ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आमजनमानस से की अपील*
----------------------------------


*नगर पालिका द्वारा कैमीकल स्प्रे से सैनिटाइज किया गया कलक्ट्रेट परिसर*
---------------------------------


*जनता कर्फ्यू के दौरान जनपदवासियों द्वारा विशेष एहतिहात बरतना बहुत आवश्यक*
-----------------------------------


एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने समस्त जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पूरी सावधानी बरतना एवं जागरूक रहना बहुत जरूरी है। हमें इसके लिए किसी भी स्तर पर घबराने की जरूरत नहीं हैं, जनसहयोग की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने जनपद के सभी धर्माचार्याें एवं धर्मगुरूओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील करते हुए कहा कि इस दिशा में विभिन्न धर्म गुरूओं द्वारा की गई पहल स्वागत करने के योग्य है। जनपद के समस्त बस स्टैण्डों, रेलवे स्टेशनों आदि पर सघन चैकिंग की जाए। सामाजिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं मांगलिक गतिविधियों, कार्यक्रमांे को 02 अप्रैल तक स्थगित कर दिया जाए तथा वैवाहिक कार्यक्रमों में आमंत्रितों की संख्या को 10 तक ही सीमित रखने का पुरूजोर प्रयास किया जाए।
 
               *डीएम ने जनपद के समस्त नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि* अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित फाॅगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। स्कूल, काॅलेज के प्रिंसिपल तथा प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि 02 अप्रैल 2020 तक प्रिंसिपल, शिक्षकगण एवं नाॅन टीचिंग स्टाफ भी विद्यालय न आए। आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। खरीददारी के दौरान लाईन न लगने की जाए, साथ ही कोरोना से बचाव हेतु ग्लब्स एवं मास्क का इस्तेमाल किया जाए। तहसील दिवस, समाधान दिवस, मुख्यमंत्री आरोग्य मेला एवं जनता दर्शन का आयोजन आगामी 02 अप्रैल तक शासन के निर्देश के अनुपालन में स्थगित कर दिया गया है। पुलिस द्वारा व्यापक पेट्रोलिंग की जाए, धारा 144 जनपद में लागू है, किसी भी स्थान पर लोग इकट्ठा न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए। 
 
              *डीएम ने कहा कि* सरकारी अस्पतालों में केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान की जाए, साथ ही 31 मार्च 2020 तक गैर जरूरी ओपीडी व जांच को स्थगित रखा जाए। अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ न लगने की जाए। हैंडवासिंग प्रोटोकाॅल को सुनिश्चित किया जाए, जिन स्थानों को बार-बार छुआ जाता है, उनकी समुचित साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। मेजों के बीच की भौतिक दूरी न्यूनतम एक मीटर रखी जाए। जहां संभव हो, खुले में बैठने की व्यवस्था की जाए तथा पर्याप्त दूरी रखी जाए। कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए क्या करें, क्या न करें, के प्रदर्शन हेतु प्रचार अभियान चलाया जाए। नगर पालिका द्वारा इसी क्रम में कलक्ट्रेट परिसर सहित अन्य स्थानों पर कैमिकल स्प्रे के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराया जाए।


             *इस अवसर पर* एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, सीएमओ डॉ0 अजय अग्रवाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


 


 


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से