ब्रेकिंग न्यूज़::गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न किया जाय निर्माण कार्यों पर रखी जाय  पैनी नजर::::---केशव प्रसाद मौर्य


 


 



उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी मण्डलों के मुख्यअभियन्ताओं के साथ की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग

   लखनऊ: 17 मार्च, 2020
 
  उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग/सेतु निगम/राजकीय निर्माण निगम के सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह आवंटित बजट का शत-प्रतिशत उपयोग करते हुए की गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा के अन्दर सभी कार्य पूरे करायें। श्री मौर्य आज लो0नि0विभाग मुख्यालय लखनऊ में प्रदेश के समस्त मण्डलों के मुख्य अभियंताओं व अन्य अभियन्ताओं के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर रहे थे।
उन्होंने निर्देश दिए कि बिना किसी अनियमितता के और बिना किसी दबाव के सभी कार्य पूरे करायें तथा किसी भी मद का बजट सरेण्डर न होने पाये ,इसके लिए जिम्मेदारी फिक्स की जायेगी। गलत तरीके से पैसा सरेण्डर किया गया तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जहां कहीं बजट सरेण्डर करना अनिवार्य हो तो उसके स्पष्ट कारण का उल्लेख करते हुए 20 मार्च तक बजट प्रत्येक दशा में सरेण्डर करें। उन्होंने कहा कि बचत की धनराशि का जहां से मार्च में बजट सरेण्डर हो रहा है, उनकी सूची उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में बजट का भरपूर उपयोग किया गया। 


उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्टरस्टेट बार्डर एरिया के मण्डलों/जिलों के अधिकारी अन्य राज्यों से जोड़ने वाले मार्गों के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए तत्काल प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इन्टरस्टेट कनेक्टिविटी में ग्रामीण मार्गों के भी प्रस्ताव लिये जाएं और स्थान कम होने पर 05 मीटर चौड़ी सड़क तक के प्रस्ताव दे सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारी पूरी टीम भावना के साथ काम करें और कार्यों की क्रास चेकिंग/निरीक्षण भी लगातार करते रहें। उन्होंने कहा कि जिलों में भुगतान की प्रक्रिया भी ठीक ढंग से की जाय। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यूपी बोर्ड के अलावा आईसीएससी, सीबीएससी बोर्ड के टाॅप-20 छात्रों के घरों/स्कूलों तक भी सड़कें बनवाई जायेगी। इन सड़कों का नाम ‘‘डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ’’ रखा गया है।


उन्होंने कहा कि इन सड़कों पर लगाये जाने वाले बोर्ड पर बच्चों के नाम व फोटो व अन्य विवरण भी अंकित कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। श्री मौर्य ने निर्देश देते हुए कहा कि बलिदानी सैनिकों के गांव तक सड़कें व द्वार बनाये जाये। यही नहीं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के गांवों तक भी सड़क बनायी जायेगी और इन सड़कों का नाम ‘‘मेजर ध्यानचन्द्र विजय पथ’’ रखा जायेगा।
श्री मौर्य ने लो0नि0वि0 में विभिन्न मदों में आवंटित बजट व व्यय के बारे में योजनावार जानकारी हासिल की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यों की बिन्दुवार अच्छी से अच्छी एक बुकलेट तैयार करायी जाय। 
वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव लो0नि0वि0 श्री नितिन रमेश गोकर्ण, सचिव लो0नि0वि0 श्री रंजन कुमार व श्री समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष श्री राजीव रतन सिंह, प्रमुख अभियंता श्री राजपाल सिंह व प्रमुख अभियन्ता श्री एस0के0 श्रीवास्तव, उ0प्र0 सेतु निगम के प्रबंध निदेशक श्री पी0के0 कटियार, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक श्री यू0के0 गहलौत, मुख्य अभियंता श्री संजय गोयल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 
 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से