*डीएम ने मलावन, बाहिदवीवीपुर गौशाला का किया औचक निरीक्षण*:::--


*गौशाला में पशुओं हेतु हरे चारे का प्रबंध करते हुए बेहतर देखभाल करें*
----------------------------------



*नोडल अधिकारियों द्वारा अपनी आवंटित गौशाला का नियमित निरीक्षण किया जाए-डीएम*
-------------------------



एटा। डीएम सुखलाल भारती ने लगातार सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त हो रही जनशिकायतों के उपरान्त गुरूवार को देरशाम तहसील एटा सदर क्षेत्र के अन्तर्गत मलावन एवं बाहिदवीवीपुर गौशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सर्वप्रथम विकासखण्ड सकीट क्षेत्र के बाहिदवीवीपुर ग्राम पंचायत के अन्तर्गत 120 लाख की लागत से आरईएस द्वारा बनवाई गई गौशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि गौशाला में लगभग 300 पशु उपस्थित मिले, सभी पशुओं की डीएम ने अपने समझ गिनती कराई, साथ ही तैनात कर्मचारियों संतोष, जागेश, योगेन्द्र, जसवीर को निर्देश दिए कि पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। 



एटा।*डीएम ने निरीक्षण के दौरान* मौजूद डिप्टी सीवीओ रामहरि एवं पशुधन प्रसार अधिकारी को हिदायत दी कि पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण नियमित रूप से होना चाहिए। डीएम ने मलावन गौशाला के निरीक्षण के दौरान पाया कि गौशाला में लगभग 361 पशु थे, सभी पशुओं की टैगिंग कराने के निर्देश दिए। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी सकीट को निर्देश दिए है कि बाहिदवीवीपुर गौशाला की बाउण्ड्रीवाल कराने हेतु आरईएस से स्टीमेट अतिशीघ्र तैयार कराया जाए, जिससे कि पशुओं की बेहतर देखभाल हो सके। 


              *डीएम ने कहा कि* ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव द्वारा जनसहयोग के माध्यम से हरे चारे का प्रबंध किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। गौशाला हेतु तैनात नोडल अधिकारी अतिशीघ्र अपनी भ्रमण अतिशीघ्र अपनी भ्रमण आख्या उपलब्ध कराएं, साथ ही नियमित रूप से अपनी आवंटित गौशाला का निरीक्षण करें। शासन के इस अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से