प्रदेश के लाॅकडाउन जनपदों की जनता धैर्य एवं संयम बरतें::-- महामहिम राज्यपाल


राज्यपाल ने प्रधानमंत्री की अपील को सफल बनाने पर प्रदेश की जनता का आभार प्रकट किया



लखनऊः 22 मार्च, 2020


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने जनता कर्फ्यू एवं कैरोना महामारी संक्रमण से बचाव और सेवा में लगे लोगों को आज 5 बजे धन्यवाद देने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अपील को सफल बनाने हेतु प्रदेश की जनता का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।
श्रीमती पटेल ने आज अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर जनता कर्फ्यू के दौरान 5 बजे 5 मिनट हेतु थाली बजाकर आवश्यक सेवाओं एवं चिकित्सा में लगे लोगों


को धन्यवाद दिया।
राज्यपाल ने कैरोना महामारी के संक्रमण के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के 15 जनपदों में घोषित लॉकडाउन पर जनता का आह्वान किया कि धैर्य एवं संयम बरतते हुए घर पर ही रहें। ऐसा करके ही हम इस महामारी से बचाव कर सकते हैं।


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से