प्रदेश मेे संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल पुनः चेक करने हेतु एन आई वी भेजे गये,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री  जयप्रताप सिंह ने कोरोना वायरस प्रसार रोकने हेतु जारी किए निर्देश:::---


नोवेल कोरोना वायरस-2019 के दृष्टिगत 12 देशों की संदिग्ध सूची बनी।



लखनऊः 03 मार्च, 2020
प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जय प्रताप सिंह ने आज यहां लालबहादुर शास्त्री भवन के सभाकक्ष मे ‘‘नोवेल कोरोना वायरस-2019, चाईना’’ के प्रसार को रोकने के लिए अतंर्विभागीय बैठक कर सभी आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इस वायरस से बचाव हेतु जनता के मध्य सभी आवश्यक जानकारियों का प्रचार किया जाये। उन्होने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि इस संदर्भ में शीघ्र अतिशीघ्र एक हेल्थएडवाइजरी जारी कर दी जाये जिससे लोगोें को बचाव संबंधी जानकारी प्राप्त हो सकेे।



 लखनऊः 03 मार्च, 2020


बैठक मे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वारा मंत्री जी को जानकारी दी गई कि 12 देशों को नोवेल  कोरोना वायरस के दृष्टिगत संदिग्ध सूची मे रखा गया है। जहां से आये लोगो की गहन जांच और आवश्यकतानुसार आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया की जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने लोकबंधु अस्पताल के ऊपरी तल को कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों को आइसोलेट करने हेतु व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। 
ज्ञात हो कि अभी हाल ही में योरोप यात्रा से  वापस आये परिवार को कोरोना वायरस-2019 से प्रभावित होने की संदिग्धता दृष्टिगत हुई है। परिवार द्वारा दिल्ली एवं आगरा मे सामूहिक कार्यक्रम किया गया है। परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है तथा उनके सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों के सैम्पुल टेस्ट किए जा रहे हंै। चिकित्सा विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि त्वरित रिस्पांस के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दल आगरा पहुंच चुके हैं तथा समस्त निरोधात्मक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से