उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर होली की दी बधाई::--


उ0 प्र 0 के उप मुख्यमन्त्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी से भेंट कर होली की शुभकामनाएँ  दी और उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन  प्राप्त किया।


इलाहाबाद के रेलवे स्टेशनों के नाम किये गये परिवर्तित



लखनऊ,12 मार्च,2020


गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दी गई अनापत्ति के क्रम में उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रयागराज में स्थित रेलवे स्टेशनों के नाम में परिवर्तन कर दिया गया है। इस सम्बंध में जारी अधिसूचना के अनुसार इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन का नाम प्रयागराज रामबाग, इलाहाबाद छिवकी का नाम प्रयागराज छिवकी और प्रयागराज घाट का नाम परिवर्तित कर प्रयागराज संगम कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि इस सम्बंध में उ0प्र0 शासन लो0नि0 अनुभाग 11 द्वारा आवश्यक अधिसूचना जारी की जा चुकी है।



जनपद कन्नौज में छिबरामऊ- बिधूना -विधूना मार्ग के 4- लेन चौड़ीकरण हेतु 20 करोड़ की धनराशि की गई आवंटित।
 


लखनऊः 12 मार्च 2020  


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद के निर्देशों के क्रम में जनपद कन्नौज में  छिबरामऊ -सौरिख -बिधूना मार्ग( एमडीआर -13 )के चार लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढी़करण  हेतु उ0 प्र0 शासन द्वारा 20 करोड़ की धनराशि का आवंटन किया गया है ।इस संबंध में उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग- 11 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।
उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर ही राज्य सड़क निधि से जनपद लखनऊ में मोहान मार्ग पुल चौराहे से हरदोई रिंग रोड के नवीनीकरण के कार्य हेतु  4 करोड़ 90 लाख  41 रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुए 2 करोड़ 45लाख20 हजार रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। राज्य सड़क निधि के अंतर्गत ही विभिन्न जनपदों के 18 मार्गों के नव निर्माण हेतु 21 करोड़ 67 लाख 73 हजार रूपये की धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ चालू वित्तीय वर्ष में 2 करोड़ 33 लाख 31हजार रूपये की धनराशि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अवमुक्त की गई है ।इस संबंध में आवश्यक शासनादेश जारी कर दिए गए हैं ।


उपमुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शासनादेश में निर्धारित शर्तों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा सभी कार्य सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए निर्धारित मानकों के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरे कराए जांए।


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से