उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने सीमावर्ती राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर उनके राज्य में उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिये यथा स्थान पर ठहरने तथा भोजन आदि की व्यवस्था कराने का किया अनुरोध::--और क्या क्या व्यवस्थाओं के लिए लिखा है पढें पूरी खबर


एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में लोगों के आवागमन से भारत सरकार द्वारा घोषित किये गये लाॅकडाउन का उल्लंघन होगा तथा कोविड-19 के संक्रमण फैलने की संभावना और अधिक हो जायेगी: राजेन्द्र कुमार तिवारी


मुख्य सचिव ने सीमावर्ती राज्यों में विभिन्न फैक्ट्री, मिल एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लोगों से उनके घर न खाली करवाये का भी किया अनुरोध


लखनऊ: 27 मार्च, 2020



 उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने सीमावर्ती राज्यों के सभी मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर उनके राज्य में उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिये यथा स्थान पर ठहरने तथा भोजन आदि की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है।


उन्होंने कहा कि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में लोगों के आवागमन से भारत सरकार द्वारा घोषित किये गये लाॅकडाउन का उल्लंघन होगा तथा कोविड-19 के संक्रमण फैलने की संभावना और अधिक हो जायेगी। 
 श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने पत्र में यह भी लिखा कि उनके राज्य में उत्तर प्रदेश के निवासियों के ठहरने तथा भोजन की आदि की व्यवस्था की सूचना लिखित रूप में उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने राज्य में विभिन्न फैक्ट्री, मिल एवं प्रतिष्ठानों में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लोगों से उनके घर न खाली करवाये का भी अनुरोध किया है। 
----------


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से