उत्तर प्रदेश लखनऊ मेटो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटिड ने मनाई पहली वर्ष गाँठ:::--


उत्तर प्रदेश लखनऊ मेटो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटिड ने आज मेट्रो संचालन के एक साल  पूरे एक होने पर पहली वर्षगाठ मनाई ::--



इस मौके पर यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव जी ने मेट्रो में शहर के कई हस्तियां जो कि आज के इस मौके पर हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर सम्मानित किया साथ ही आज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में   यहा पर पधारी कई महिलाओं को लखनऊ बाई  मेट्रो बुक ओर मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड भेट किया।



इस मौके पर कुछ और भी गणमान्य लोगों जिसमे फ़िल्म जगत से डॉ अनिल रस्तोगी,लोक गायिका पदम श्री मालिनी अवस्थी ,आसमा हुसैन ,रेपीटवाहर से श्री भोपेश राय,पद्म श्री योगेश प्रवीन,शरत प्रधान ,सुनीता एरोन ,इतिहास विद श्री रवि भट्ट ,श्री कलाम फाउंडेशन ,श्री सृजन पल सिंह ,सनतकदा श्रीमती माधवी कुकरेजा और कई लोगो ने आज शिरकत करी सभी ने हज़रतगंज मेट्रो से चौधरी चरण सिंह वापस हज़रतगंज मेट्रो तक कि यात्रा भी की ।


लखनऊ मेट्रो में मीत वेलफ़ेयर फाउंडेशन की तरफ सर  लखनऊ मेट्रो के लिए ब्रेल लिपि गो स्मार्ट कार्ड को बनाया गया का भी अनावरण किया गया यह अभी तक का किसी भी मेट्रो के लिए पहली बार किया जा रहा था जिसमे दृष्टिबाधित व्यक्तियो के किये इसे खास तौर पर बनाया गया है।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से