उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समस्त मामलों में सुनवाई आगामी 31 मार्च तक स्थगित::--


उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए समस्त मामलों में सुनवाई आगामी 31 मार्च तक स्थगित कर दी है।


 आयोग के सदस्य सचिव श्री संतोष कुमार सक्सेना ने आज यहां ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य खाद्य आयोग ने प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पक्षकार आते हैं और अपने-अपने मामलों मंे खुले सुनवाई कक्ष में अपना पक्ष रखते हंै। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आने वाले पक्षकारों के मन में सार्वजनिक साधनों से यात्रा करने, सुनवाई कक्षों में सामूहिक रूप से एकत्रित होने पर इस वायरस से ग्रसित होने की आशंका रहती है। अपरिहार्य परिस्थिति में जन सामान्य की स्वास्थ्य-सुरक्षा को सर्वोच्च वरीयता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। 
श्री सक्सेना ने कहा कि समस्त जिलाधिकारी, समस्त जिला शिकायत निवारण अधिकारी/अपर जिलाधिकारी, समस्त जिला पूर्ति अधिकारी (आन्तरिक शिकायत निवारण नोडल) तथा समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को  आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से