उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने  विधायक निधि से 25 लाख रुपए और 1 माह का वेतन कोरोना वाइरस से लड़ने में सहयोग राशि के रूप में देने की घोषणा::--


#Covid19 के संक्रमण से बचाव एवम इसको फैलने से रोकने के लिये आवश्यक उपकरणों हेतु जिला प्रशासन को मा० मंत्री श्री कपिलदेव अग्रवाल जी ने  विधायक निधि से 25 लाख रुपए और 1 माह का वेतन देने हेतु जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को किया पत्र  प्रेषित*



24 मार्च 2020 लखनऊ


राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग , उ०प्र० श्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं  फैलने से रोकने के लिए आवश्यकतानुसार उपयोगार्थ हेतु उनकी विधायक निधि से 25 लाख रूपये समायोजित तथा  01 माह का वेतन कोरोना वायरस  महामारी से बचाव में प्रयोजित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को पत्र  प्रेषित किया है।


उन्होंने  कहा कि वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस ( कोविड - 19 ) से निपटने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की ओर से किये जा रहे बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम की मदद से हमारा राष्ट्र इस महामारी पर जल्द ही विजय प्राप्त करेगा ।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से