-ब्रेकिंग न्यूज़ भारत सरकार की गाइड लाइन और उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों  का पालन किया जाय,173 परियोजनाओं पर शुरू हुआ है काम:::----केशव प्रसाद मौर्य 


कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए-  निर्माण कार्यों में सोशल डिस्टेंसिग  का पालन किया जाए



-लखनऊः 25 अप्रैल 2020


 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग /सेतु निगम /  राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं,कि इस समय जो कार्य पुनः प्रारंभ किए गए हैं,  उनमे सोशल डिस्टेंसिग का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाए तथा कार्यो के सम्बन्ध मे निर्धारित गाइडलाइन का अक्षरशः  अनुपालन  सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि  कार्यों में मानकों व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा शासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का भी अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।  


 श्री मौर्य ने शुरू किए गए निर्माण कार्यों के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी हासिल की कि कहां-कहां  कौन-कौन से कार्य प्रारंभ किए गए हैं और  कितने श्रमिकों को  रोजगार  उपलब्ध कराया जा रहा है और वहां पर निर्धारित गाइडलाइन का अनुपालन किया जा रहा है  कि नहीं ।लोक निर्माण विभाग के  उच्चाधिकारियों  से जानकारी करने पर बताया गया कि  173 परियोजनाओं पर  काम  चल रहा है  और  इसमें  4216  श्रमिक  इस समय लगे हुए हैं। यह सभी कार्य पूर्व में संचालित थे और लाक डाउन के चलते इन कार्यो को रोक दिया गया था, जो अब शुरू कराए गए हैं। 
इन कार्यों में लोक निर्माण विभाग की 43 परियोजनाएं हैं ,जिनमें 874 श्रमिक कार्य कर रहे हैं ।सेतु निगम की 18 परियोजनाएं हैं, जिनमें 456 श्रमिक कार्य कर रहे हैं और निर्माण निगम की 112 परियोजनाएं हैं, जिनमें 2886 श्रमिक कार्य कर रहे हैं ।


उपमुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग /सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के उच्चाधिकारियों  को निर्देश दिए हैं कि वह स्वयं इन कार्यों की मानिटरिंग करें और प्रोजेक्ट मैनेजर तथा संबंधित मुख्य अभियंता व  अधिशासी अभियंता, परियोजनाओं का लगातार निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि गाइडलाइन का कहीं पर उल्लंघन न हो और सोशल डिस्टेंसिग  का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा नियमित रूप से रिपोर्ट भेजी जाय।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से