ब्रेकिंग न्यूज़::“पीएम मोदी जी की इस 9 मिनट दीप जलाने की पहल से समस्त भारतवासियों मे एकता की भावना जगी”:::-केशव प्रसाद  मौर्य


लखनऊः 5 अप्रैल 2020
  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य  आज  अपने आवास  -7 -कालिदास मार्ग  लखनऊ  में रात 9 बजे 9मिनट दीप जलाने हुये  कहा कि कोरोना संकट के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अपील को पूरे 130 करोड़ देशवासियों ने माना और संकट की घड़ी में एकजुटता दिखाई. । 



श्री मौर्य ने कहा कि धर्मिक दृष्टि से देखा जाए तो दीप का बड़ा ही महत्व है। हिंदू धर्म में दीप को आत्मा और ईश्वर का प्रतीक तक माना गया है  इस पूरे देश ने इस बात को बखूबी प्रदर्शित किया. ।


उन्होने कहा कि इस कार्य ने कोरोना से जंग लड़ने में लोगों को नई ऊर्जा तो दिया ही, साथ ही जो लोग कई दिनों लॉक डाउन मे अपने घरों मे हैं ,उनके जीवन में भी सकरात्मक आयी। पीएम मोदी की इस अच्छी पहल से देश के 130 करोड़ भारतवासियों मे एकता की भावना जगी है।


इस लड़ाई से लड़ने वाले योद्धाओं डॉक्टर, पुलिस आदि को बल मिला। हम सब एक है, यह संदेश एक दूसरे को मिला। साथ ही कोरोना संकट के इस काल में देश की साधारण जनता को आगे भी इस युद्ध में लड़ने की हिम्मत मिलेगी।


उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने महावीर जयंती पर देश व प्रदेशवासियों को, दी शुभकामनाएं ।


लखनऊः 5 अप्रैल 2020


 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  देश व प्रदेशवासियों को महावीर जयंती पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं


उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान महावीर का जीवन दर्शन हम सबके लिए प्रेरणाप्रद है। उनके जीवन दर्शन व उनके सुकृत्यों से हम सबको न केवल  सीख ही लेना चाहिए , बल्कि उसे आत्मसात भी करना चाहिए।
 उन्होंने कहा है कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने तथा लाक डाउन  व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग अनुष्ठान आदि अपने घरों में ही सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखते हुए करें।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से