ब्रेकिंग न्यूज़*सीएमएस के संस्थापक डॉo जगदीश गाँधी, डॉ o भारती गाँधी ने अपनी कुल संपत्ति की घोषणा की*::--जाने कितनी सम्पति है दोनों के पास


लखनऊ,15 अप्रैल 2020:


*सीएमएस संस्थापक, डॉ जगदीश गांधी एवं डॉ भारती गांधी ने अपने पिछले 61 सालों की कुल संपत्ति की घोषणा करी है जो कि ₹ 20,72,083.70 (बीस लाख बहत्तर हज़ार तिरासी रुपये एवं सत्तर पैसे) है।*



● *सीएमएस संस्थापक, डॉ जगदीश गांधी एवं डॉ भारती गांधी ने घोषणा कि वह दोनों पिछले 61 सालों से किराये के मकान मे रह रहे हैं, और उनके पास कोई भी निजी सम्पत्ति नहीं है और ना ही कोई भी निजी जमीन या प्रॉपर्टी है।*


*सीएमएस संस्थापक, डॉ जगदीश गांधी एवं डॉ भारती गांधी ने बताया कि हमारे पास कोई भी कीमती आभूषण जैसे कि सोना, चाँदी इत्यादि नहीं है, और ना ही कोई लॉकर है, और ना ही कोई विदेशी मुद्रा है।*


*सीएमएस संस्थापक, डॉ जगदीश गांधी एवं डॉ भारती गांधी ने बताया कि हमारा विश्व के किसी भी बैंक में कोई भी चालू खाता (Current Account) नहीं है और ना ही कोई भी फिक्स डिपॉज़िट है।*


*सीएमएस संस्थापक, डॉ जगदीश गांधी एवं डॉ भारती गांधी ने बताया कि उपरोक्त को छोड़ कर उनके पास इस पूरी दुनिया में और कुछ भी नहीं है।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से