कौशल विकास विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की सूची मा. मुख्यमंत्री जी को सौपी  पैरामेडिकल प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं का सहयोग चिकित्सिय  सेवाओ मे तथा सिलाई, कढ़ाई से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओँ से मास्क आदि कार्य में लिया जा सकता सहयोग:::-~~~ कपिल देव अग्रवाल


लखनऊः29 अप्रैल 2020
 
प्रदेश के व्यावासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव मे सहयोग प्रदान करने के लिए कौशल विभाग से प्रशिक्षण प्राप्त लगभग 30 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की सूची  मा. मुख्यमंत्री जी को सौप दी है। उन्होंने बताया कि उक्त सूची सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारियों को भी प्रेषित कर दी गयी है।


श्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि लगभग दस हजार से अधिक छात्र एवं छात्राओं ने पैरामेडिकल का प्रशिक्षण कौशल विभाग के माध्यस से प्राप्त कर चुके हैं तथा लगभग बीस हजार छात्र एवं छात्राओं  को सिलाई, कढ़ाई से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया है।


उन्होने बताया कि पैरामेडिकल प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं का सहयोग चिकित्सिय  सेवाओ मे लिया जा सकता है। इसी तरह सिलाई, कढ़ाई से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओँ से मास्क आदि कार्य में सहयोग लिया जा सकता है। 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से