कोविड-19 लॉकडाउनः यूपी मेट्रो के कर्मठ अधिकारी घर से ही पूरी कर रहे जिम्मेदारी; एमडी कुमार केशव ने वरिष्ठ अधिकारियों संग विडियो कॉन्फ़्रेसिंग के ज़रिए की बैठक*,::~~पढें


*न रुकें कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं के ज़रूरी काम, इसलिए श्री केशव ने विडियो कॉन्फ़्रेसिंग के माध्यम से की टेंडर्स की प्रीबिड मीटिंग*



*लखनऊ; दिनांकः 29.04.2020*


*उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसीएल) के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न निविदाओं (टेंडर्स) हेतु आज अपने-अपने निवास स्थानों से विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए प्रीबिड बैठक को अंजाम दिया। अग्रिम बैठक के लिए कल यानी दिनांक 30.04.2020 की तिथि निर्धारित की गई है। लॉकडाउन के मध्य, प्रदेश की सभी मेट्रो परियोजनाओं के आवश्यक कामों के निस्तारण हेतु यूपीएमआरसी के कर्मठ अधिकारी प्रतिबद्ध हैं और सरकारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने-अपने नियत स्थानों से हर संभव माध्यम के ज़रिए आवश्यक विभागीय क्रियाकलापों को पूरा कर रहे हैं।
कोविड-19 की वैश्विक महामारी के मद्देनज़र देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच भी यूपीएमआरसी के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन से पीछे नहीं हट रहे हैं और एक सार्वजनिक उपक्रम होने के नाते जनमानस के हित को सर्वोपरि रखते हुए एवं लॉकडाउन के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने दायित्वों को पूरा कर रहे हैं। 
 
आज जिन निविदाओं के संदर्भ में प्रीबिड बैठक हुई, उनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां:
∙        KNPAGT-02- कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं हेतु स्टैंडर्ड गेज यूआईसी 60 टर्नआउट्स, सीज़र क्रॉसओवर्स, चेक रेल्स आदि की सप्लाई।
KNPAGT-04- कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं हेतु 1620 एमटी रेल्स की सप्लाई (UIC 60 / 60E1 IRS-T-2009, 880 grade, class A) 
 
30.04.2020 के लिए निर्धारित प्रीबिड बैठक में कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं से संबंधित इन निविदाओं पर होगी चर्चाः
        KNPAGT-01- कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं हेतु 17,700 एमटी हेड हार्डेन्ड रेल्स की सप्लाई (60 E1, IRS-T-12-2009, 1080 grade HH)


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से