लाॅकडाउन अवधि के दौरान फलों, सब्जियों और खाद्यान्नों की नियमित उपलब्धता बनी रहे,प्रदेश के समस्त मण्डियों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित हो,फलों, सब्जियों डोर स्टेप डिलीवरी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय:::---श्रीराम चौहान


 








मण्डी परिषद द्वारा स्वच्छ मण्डी-सुरक्षित मण्डी पर किया जा रहा है ध्यान केन्द्रित ::::-- जे.पी. सिंह

लखनऊः 24 अप्रैल, 2020

उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीराम श्रीराम चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान फलों, सब्जियों और खाद्यान्नों की  उपलब्धता बनी रहें, जिससे आमजनों को कोई असुविधा न हो पाये। इसके साथ ही उचित मूल्य पर फलों, सब्जियों की डोर स्टेप डिलीवरी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि कृषकों के आय की सुरक्षा के लिए कृषक की उपज के मण्डी में आने की समुचित व्यवस्था करने के साथ किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मण्डियों में कार्यरत पल्लेदारों, मजदूरो एवं श्रमिकों के जीवन यापन का विशेष ख्याल रखा जाय। प्रदेश के समस्त मण्डियों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि मण्डियों में आने वाले व्यापारी, किसान, अधिकारी एवं कर्मचारी मास्क अवश्य पहनें एवं मण्डियों में साफ-सफाई नियमित रूप से रखी जाय।

श्री चौहान कल विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में मण्डी परिषद के अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के दौरान मण्डी संचालन की बैठक कर रहें थे। उन्होने कहा कि मण्डियों में सप्लाई चेन  की निरन्तर मानीटरिंग करते हुए लोगो को डोर टू डोर फल एवं सब्जियों का वितरण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि मण्डियों में बेवजह भीड़-भाड़ न लगने पाये। इसके साथ ही मण्डियों मे क्रय केन्द्रों पर किसानों एवं व्यापारियों को सभी मूलभूत सुविधायें मुहैया करायें। मण्डियों को नियमित रूप से संचालित किया जाय।

कृषि विपणन मंत्री ने कहा कि किसानंों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जाय। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों से निरन्तर सम्पर्क बनाये रख्ंों तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उसका समाधान सुनिश्चित करायें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की मण्डियों से निरन्तर फीडबैक लिया जाय तथा कहीं किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया मण्डियों मे आने वाले लोगों को कोविड-19 से बचने के उपायों के बारे में बताया जाय।
उत्तर प्रदेश के राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक श्री जे.पी. सिंह ने मा. मंत्री जी को अवगत कराया कि मण्डी परिषद द्वारा प्रथम दिन से ही स्वच्छ मण्डी-सुरक्षित मण्डी पर ध्यान केन्द्रित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि लॉकडाउन के तहत प्रदेश में मण्डियों के माध्यम से डोर टू डोर फल एवं सब्जियों का वितरण कराया जा रहा है, जिससे लोगों को फल एवं सब्जियों के लिए घर से बाहर न निकलना पडें। मण्डियों को निरन्तर नियमित रूप से साफ-सफाई मण्डी उप निदेशक (निर्माण) के देखरेख मे करायी जा रही है। इसके अलावा मण्डी के इंजीनियरों को मण्डी सैनिटाइजर इंचार्ज बनाया गया है जो निरन्तर मण्डी की साफ-सफाई सुनिश्चित करवा रहें है। उन्होंने मा. मंत्री जी को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी निर्देश दिये गये है उनका पूरी तहर से पालन किया जायेगा।
इस बैठक में मण्डी परिषद के अपर निदेशक कुमार विनीत सहित  वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे








Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से