प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी ने आज से प्रारम्भ हुए रमजान महीने के लिए प्रदेश के मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद देते हुए उनकी ज़िंदगी की खुशहाली की कामना भी व्यक्त की:::--पढें खबर


प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी ने  कहा दुनिया आज कोरोना महामारी से त्रस्त है , हमें एक दूसरे से एक दूरी बना कर रहने की डॉक्टरों ने हिदायत दी है , और लॉकडाउन के नियमों के अनुसार हमें घर के अंदर ही रहना है , बाहर नहीं निकलना है ।


यहाँ तक कि , मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी परिस्थिति को देखते हुए , ज़िन्दगी पर आए खतरे को ध्यान में रख , घर के अन्दर ही नमाज अता करने , और इबादत भी घर के अन्दर ही रह कर करने की बात कही है ।


मैं , इन हालात में अपने सभी मुस्लिम भाइयों बहनों से अनुरोध करता हूँ , ' सोशल डिस्टेंसिंग ' ( सामाजिक दूरी ) का पूरी तरह पालन करते हुए महीने भर चलने वाले इस पवित्र त्योहार को भरपूर खुशी , खुदा की इबादत के साथ मनाएं ।


मेरी यह भी गुजारिश है , कि , सारी दुनिया मे फैल रहे कोरोना वायरस के जानलेवा खतरनाक हमले से दुनिया की आबादी को बचाने के लिए दुआ करें ।
मैं फिर एक बार अपनी , और , अपनी  सरकार ,की ओर से रमजान के त्योहार के लिए मुबारकबाद देते हुए अपने मुस्लिम भाइयों बहनों की खुशहाल ज़िन्दगी , और तरक्की की कामना करता हूँ ।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से