सी.एम.एस.द्वारा कोरोना वाइरस के संक्रमण की रोकथाम, राहत कार्य हेतु मुख्यमंत्री को दिया अब तक एक करोड़ 90 लाख रूपये सहयोग===पढें खबर


लखनऊ 7 अप्रैल 2020


सी.एम.एस. ने कोरोना राहत कार्य हेतु मुख्यमंत्री को दिया 1 करोड़ रूपये का एक और सहयोग, अब तक 1 करोड़ 90 लाख रूपयों का योगदान


लखनऊ,: सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर भेंट कर उन्हें कोरोना राहत कार्य हेतु 1 करोड़ रूपये का चेक भेंट किया।


इससे पहले सी.एम.एस. ने कोरोना प्रभावित जरूरतमंदों की भोजन व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी को 50 लाख रूपयों का चेक भेंट किया एवं तदुपरान्त लखनऊ के जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश को इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कोरोना राहत कार्य हेतु 20 लाख रूपयों का आर्थिक योगदान दिया तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही पांच जनता रसोईघरो के संचालन के लिए 20 लाख रूपये की सहायता दी है।


इस प्रकार सी.एम.एस. ने अब तक रूपये 1,90,00,000/- (एक करोड़ नब्बे लाख) रूपयों की धनराशि कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ दी है।


श्री शिशिर श्रीवास्तव, हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स, सीएमएस, लखनऊ ने बताया कि सी.एम.एस. अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भरसक निर्वहन कर रहा है।





 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से