उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने की खाद्य प्रसंस्करण कार्यों की समीक्षा में कहा विभाग में की जाय कन्ट्रोल रूम की स्थापना:::---देखें क्या निर्देश दिए उप मुख्यमंत्री जी ने


[लखनऊः16अप्रेल, 2020
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास-  7 कालिदास मार्ग पर, उ0प्र0 में संचालित खाद्य प्रसंस्करण कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण के सम्बंध में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु शासन स्तर से जिलाधिकारियों को पत्र भेजा जाये जिससे भारत सरकार द्वारा जारी की गयी एडवाइजरी का अनुपालन हो सके। 
श्री मौर्य ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित रिपोर्ट प्रतिदिन उन्हें भेजी जाय। जनपदों में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण के स्लाटर हाउसों पर निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, जिससे किसान विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण विभाग में कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए और कहा कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। 
बैठक में प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, जी0एल0 मीणा, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री एस0बी0 शर्मा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे


कोरोना के दृष्टिगत प्रदेश सरकार नागरिकों की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध:::--- केशव प्रसाद मौर्य 


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के विरुद्ध उ०प्र०सरकार युद्ध स्तर पर कार्रवाई कर रही है और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ  लगी हुई है
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में प्रत्येक नागरिक को सरकार द्वारा उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि जहां एक ओर कोरोना के विरुद्ध युद्ध लड़ा जा रहा है , वहीं दूसरी ओर गरीबों  व रोज कमाने खाने वाले लोगों को बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति हेतु सरकार द्वारा पूरी तत्परता के साथ  कार्य किया जा रहा है ।


उन्होंने बताया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में प्रदेश के अंदर 2 करोड़ 34 लाख किसानों को रू 2000/- प्रति माह की दर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लाभ प्रदान किया गया है तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत 3 करोड़ 26 लाख पात्र महिला लाभार्थियों को  500/-रूपये प्रत्येक महिला को पहली किस्त के रूप में प्रदान की गई है ।
उन्होंने बताया कि  सरकार द्वारा तथा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा कम्युनिटी किचन सेंटरों का संचालन भी पूरी मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है ।उन्होंने बताया रोज कमाने खाने वाले लोगों को लोक निर्माण विभाग/ सेतु निगम/ राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों द्वारा भी जन सहयोग से भोजन सामग्री व राशन सामग्री का वितरण प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि आज 7299  पौष्टिक भोजन के पैकेट व 3295 राशन सामग्री के पैकेट विभिन्न लोगों को वितरित किए गए।     श्री मौर्य ने बताया कि आज तक लोक निर्माण विभाग /सेतु निगम /राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों द्वारा जन सहयोग से गरीबों को     1,12236 भोजन के पैकेट व 55408   राशन सामग्री के पैकेट वितरित किए गए ।
उन्होंने  सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कम्युनिटी किचन सेंटर बहुत व्यवस्थित तरीके से चलाये जांए तथा जिला प्रशासन के संज्ञान में लाए बिना  कोई कम्युनिटी सेंटर  संचालित नहीं किया जाएगा।


उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि कम्युनिटी किचेन सेंटरों के संचालन में सामाजिक दूरी बनाये  रखने का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराया जाए तथा यह भी सुनिश्चित  किया जाए कि  कम्युनिटी किचन सेंटरों में  कोई संदिग्ध व्यक्ति ना पहुंचने पाए।      


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से