उत्तर प्रदेश की मण्डी में आने वाले व्यापारी, किसान, पल्लेदारों सहित सभी लोगों मास्क का प्रयोग अवश्य करें:::-- जे0पी0 सिंह


 



मण्डी परिषद द्वारा प्रदेश की सभी मण्डी समितियों में उच्च गुणवत्ता की सफाई एवं सेनीटाईजेशन की व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु मुख्य अभियंता श्री जे0के0 सिंह नोडल अधिकारी नामित


लखनऊ : 06अप्रेल, 2020
 
     उत्तर प्रदेश के राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद के निदेशक श्री जे0पी0 सिंह ने मण्डी समितियों के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं कि मण्डी में आने वाले सभी व्यापरियों, किसानों, पल्लेदारों सहित अन्य लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। साथ ही मण्डी परिसर के सभी अधिकारी, कर्मचारी  सहित सभी उपयोगकर्ता मण्डी में प्रवास के दौरान मास्क का अवश्य प्रयोग करें।
     श्री सिंह ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाॅक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित मण्डी समितियां प्रथम दिन से ही कुशलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। चूॅंकि मण्डी में भीड़-भाड़ होती है। इसके लिए मण्डी में सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसके साथ ही मण्डियों में सेनीटाईजेशन की प्रभावी व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि सेनीटाईजेशन संबंधी मानकों को क्रियान्वित करने के लिए मण्डी परिषद द्वारा प्रदेश की सभी मण्डी समितियों में उच्च गुणवत्ता की सफाई एवं सेनीटाईजेशन कराया जा रहा है।
     निदेशक ने बताया कि मण्डी समितियों के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात मण्डियों को खोले रखने और सुरक्षित संचालन के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उपभोक्ताओं तक खाद्यान्न पदार्थ सुरक्षित पहुंचे, इस हेतु मण्डियों में स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी मण्डियों में कई चक्र सेनीटाईजेशन का कार्य कराया जा चुका है और इसे आगे भी निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से