उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 1 अप्रैल से अब तक कुल 3.12 करोड़ परिवारों के 13 करोड़ लोगों को 720506 MT राशन दिया गया::--पढें खबर किन किन लोगों को कितना राशन वितरण किया गया


लखनऊ :खाद्य एवं रसद विभाग 11 April2020


 दिनांक 11 April को शाम 7 बजे तक 2.37 लाख परिवारों के 8.86 लाख लोगों को 4633 MT अनाज वितरित किया गया जिसमें 36 हज़ार श्रमिक/मज़दूरों के परिवार के 1.29 लाख लोगों को 852 MT अनाज निशुल्क दिया गया। कुल अनाज का 18% अनाज निशुल्क अंतयोदय कार्ड धारकों तथा श्रमिकों/मज़दूरों को वितरित किया गया l वितरण रात 9 बजे तक जारी रहेगा।


 1 अप्रैल से अब तक कुल 3.12 करोड़ परिवारों के 13 करोड़ लोगों को 720506 MT राशन दिया जा चुका है। 93 लाख श्रमिकों/मज़दूरों के परिवार के 3.7 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा चुका है। 35% कुल वितरण निशुल्क हुआ।


करोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक क़रीब 1 लाख नए कार्ड बनाए गए ताकि मजदूर/नरेगा श्रमिक तथा अन्य ज़रूरतमंद को राशन मिल सके।


 कुल वितरण लक्ष्य का लगभग 90% मात्र 10 दिनों में पूर्ण हो चुका है। कल दिनांक १२ को प्रॉक्सी के माध्यम से वो कार्डधारक भी राशन ले सकेंगे जिनका आधार प्रमाणीकरण सम्भव नहीं।


 दिनांक एक अप्रैल से प्रारंभ हुई सामान्य वितरण cycle 12 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। 12 अप्रैल को वह कार्ड धारक भी प्रॉक्सी के माध्यम से राशन ले सकेंगे जिनका आधार प्रमाणीकरण सम्भव नहीं है।


दिनांक 15 तारीख़ से नि शुल्क वितरण शुरू किया जाएगा जिसमें सभी कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से