उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दैनिक वितरण कर एक नया कीर्तिमान बनाया :::--- पढें पूरी खबर


COVID19 महामारी की विषम परिस्थितियों के बावजूद, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा अपने कल के रिकार्ड दैनिक वितरण से भी ज़्यादा वितरण कर एक नया कीर्तिमान बनाया गया। शाम 7 बजे तक 55.91 लाख परिवारों के 2.38 करोड़ लोगो को राशन दिया गया जबकि कल यह आँकड़ा 55.61 लाख परिवारों के 2.35 करोड़ लोगों का था।


 दिनांक 3 April को शाम 7 बजे तक 55.91 लाख परिवारों के 2.38 करोड़ लोगों को 126955 MT अनाज वितरित किया गया जिसमें 15.6 लाख परिवारों के 64.87 लाख श्रमिकों/मज़दूरों को 40344 MT अनाज निशुल्क दिया गया। कुल अनाज का 32% अनाज निशुल्क अंतयोदय कार्ड धारकों तथा श्रमिकों/मज़दूरों को वितरित किया गया l वितरण रात 9 बजे तक जारी रहेगा।


 1 अप्रैल से अब तक कुल 1.589 करोड़ परिवारों के 6.64 करोड़ लोगों को 392058 MT राशन दिया जा चुका है। 62.73 लाख श्रमिकों/मज़दूरों के 2.45 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा चुका है।


दिनांक एक अप्रैल से प्रारंभ हुई सामान्य वितरण cycle 12 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी। 12 अप्रैल को वह कार्ड धारक भी प्रॉक्सी के माध्यम से राशन ले सकेंगे जिनका आधार प्रमाणीकरण सम्भव नहीं है। दिनांक 15 तारीख़ से नि शुल्क वितरण शुरू किया जाएगा जिसमें सभी कार्डधारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल निशुल्क दिया  जाएगा।


कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ईपास से वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण किया जा रहा है। प्रत्येक उचित दर दुकान पर सैनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखा जा रहा है ताकि हाथ धुलने के उपरांत ही ईपोस का इस्तेमाल होl अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर इसका अनुपालन करवाया जा रहा है


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से