ब्रेकिंग न्यूज ::*800 किमी0 सड़कों को हर्बल रोड के रूप मंे विकसित किया जायेगा*:::---==उप मुख्यमंत्री


हर्बल मार्ग, वाॅटर हार्वेस्टिंग, पर्यावरण व जल संरक्षण में भी लोक निर्माण विभाग योगदान दे:::::**श्री केशव प्रसाद मौर्य*


लखनऊ 27 मई 2020


 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सड़कों को हर्बल रोड के रूप में विकसित करने का हर-सम्भव प्रयास करें। श्री मौर्य ने बताया कि इस वर्ष उनके दिशा निर्देशन में 800 किमी0 सड़कों को हर्बल रोड के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनायी जा रही है। उन्होने निर्देश दिये हैं कि सड़कों के किनारे हर्बल व औषधीय पौधे लगाये जाने की योजना (हर्बल रोड) के तहत सड़कों के किनारे औषधीय एवं फलदार पौधे जैसे-पीपल, आंवला, नीम, जामुन, सहजन, बेल आदि के पौधे लगाये जाएं। उन्होने इन पौधों को लगाये जाने के लिये अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। 


उन्होने निर्देश दिये हैं कि जो पौधे लगाये जाएं उनकी सुरक्षा के लिये ट्री-गार्डों की व्यवस्था भी बरसात से पूर्व ही कर ली जाय तथा उनकी सुरक्षा व संरक्षण के लिये बेलदारों व मेटों आदि को भी जिम्मेदारी सौंपी जाय। श्री मौर्य ने कहा कि हर्बल रोड विकसित किये जाने से जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं औषधीय पौधों से तमात प्रकार की दवाईयों को बनाये जाने में उपयोग में लाया जा सकेगा। यही नहीं सड़कों के किनारे इन पौधों के रोपण से वर्षा से सड़कों की कटान रोकने में भी मदद मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने सड़कों के किनारे रेनवाटर रिचार्जिंग के लिये भी कार्ययोजना बनाकर इसे अमल में लाये जाने के निर्देश दिये हैं, इससे भू-गर्भ जल को बचाने में मदद मिलेगी।


 



उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के क्रम में पुलवामा शहीद के परिजनों को दी गई आर्थिक सहायता ।  जिलाधिकारी प्रयागराज ने दी 22 लाख रुपए की धनराशि ।


लखनऊः 27 मई 2020           


जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानु चंद्र गोस्वामी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में पुलवामा में शहीद हुए महेश कुमार की पत्नी श्रीमती संजू देवी एवं महेश कुमार के माता-पिता शांति देवी एवं राजकुमार यादव को मा० उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की घोषणा के क्रम 11-11 लाख रुपए का चेक प्रदान किया और उन्हें सांत्वना प्रदान किया। उन्होंने शहीद की पत्नी श्रीमती संजू देवी एवं शहीद के माता-पिता से कुशल क्षेम पूछा और कहा कि किसी भी प्रकार की आपको दिक्कत आए, तो प्रशासन आपके साथ है। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विपिन कुमार राय एवं अधिशासी अभियंता महेंद्र प्रताप मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से