ब्रेकिंग न्यूज ::ई0सी0 के उपरान्त उपखनिजों खनन् पट्टा निष्पादन हेतु लम्बित प्रकरणों का किया जाय शीघ्र निस्तारण:::--=डाॅ0 रोशन जैकब


लखनऊ, दिनांक 21 मई 2020


सचिव एवं निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उ0प्र0 डाॅ0 रोशन जैकब ने ई0सी0 (इन्वायरमेन्ट क्लीयरेन्स- पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र) के उपरान्त उप खनिजों के खनन पट्टा निष्पादन हेतु लम्बित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश सभी सम्बन्धित जिला अधिकारियों को दिये हैं। जारी दिशा-निर्देशों में डाॅ0 जैकब ने कहा है कि खनन पट्टा निष्पादन पूर्ण कराकर मानसून सत्र से पूर्व खनन संक्रिया अनिवार्य रूप से शुरू करायी जाय, जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी हो सके।


डाॅ0 रोशन जैकब ने बताया कि ई0सी0 के उपरान्त मोरम के बांदा में 11, महोबा में 2, झांसी में 4, जालौन में व हमीरपुर में 1-1 खनन पट्टे निष्पादन हेतु लम्बित हैं। इसी तरह साधारण बालू के लखीमपुर-खीरी, प्रयागराज, कानपुर देहात, उन्नाव, अम्बेडकर नगर, गौतमबुद्ध नगर, शामली व बहराइच में 1-1 प्रकरण तथा कासगंज में 02 प्रकरण खनन पट्टा निस्पादन हेतु लम्बित हैं तथा इमारती पत्थर के बांदा में 02, महोबा में 07, झांसी में 02, प्रयागराज में 08, मिर्जापुर में 03 प्रकरण लम्बित हैं।


डाॅ0 रोशन जैकब ने इन सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह तत्काल अपने जनपद से सम्बन्धित खनन पट्टा निष्पादन हेतु लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें, जिससे इस मामलोें में भी खनन संक्रिया प्रारम्भ हो सके और खनन से राजस्व में बढ़ोत्तरी हो सके।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से