प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 15 लाख परिवारों के 60 लाख सदस्यों को 30241 MT चावल एवं 1500 MT चना निशुल्क वितरित ::--देखें खबर


खाद्य रसद विभाग (20 मई, 2020)


 


1) आज शाम 6.00 बजे तक प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत 15 लाख परिवारों के 60 लाख सदस्यों को 30241 MT चावल एवं 1500 MT चना निशुल्क वितरण हुआ। वितरण रात 9 बजे तक जारी रहेगा।


 


2) इस वितरण cycle मे अब तक 3.07 करोड़ परिवारों के 12.85 करोड़ लोगों को 6.42 लाख MT चावल एवं 30733 MT चना वितरित किया जा चुका। सम्पूर्ण लक्ष्य का 86.49% पूर्ण कर लिया गया है।


 


3) फँसे हुए प्रवासी मज़दूरों हेतु temperary राशन कार्ड बनवाने हेतु जिलाधिकारियों द्वारा सर्वे किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें भी पाँच किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न और 1 किलो प्रति परिवार चना वितरित किया जाएगा। 


 


4) करोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक क़रीब 7.88 लाख नए राशन कार्ड बनाए गए हैं ताकि मजदूर/नरेगा श्रमिक तथा अन्य ज़रूरतमंद को राशन मिल सके। 


 


5) नए राशन कार्डों पर भी portability चालान की तरह ही अतिरिक्त चालान जारी कर कोटेदारों को तुरंत राशन दिलाया जाएगा ताकी राशन कार्ड बनते ही लाभार्थी तुरंत उसी वितरण cycle मे राशन ले सके।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से