उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री  कोविड केयर फण्ड मे दी 5 करोड़ रुपए की धनराशि-मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी 5 करोड़ रुपये की चेक:::~~पढें खबर


-लखनऊः 7 मई 2020


 उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज मुख्यमंत्री कोविड केयर फण्ड मे लोक निर्माण विभाग /सेतु निगम व उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की ओर से  5 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदान किया ।उन्होंने 5- कालिदास मार्ग पर मा०  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ को 5 करोड़ रुपए की चेक भेंट की।
 श्री मौर्य ने बताया कि यह धनराशि लोक निर्माण विभाग ,सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा दिए गए  01 दिन के वेतन की धनराशि है।


 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने बताया कि 5 करोड रुपए की धनराशि में सेतु निगम द्वारा 4335429 /-रुपये, राजकीय निर्माण निगम द्वारा 8436371 /-रुपये व लोक निर्माण विभाग द्वारा 37228200 /-रूपये की धनराशि एकत्र की गई है।


 इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण  ,विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग श्री राजीव रतन सिंह, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक श्री यू०के० गहलौत व उत्तर प्रदेश सेतु निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक अरविंद श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


-यूपी के दोनो वीर शहीदों के घर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई जाएगी सड़के:::- केशव प्रसाद मौर्य 


लखनऊ: 6 मई 2020 


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है देश की सीमा पर रक्षा करते हुए बलिदान होने वाले बुलंदशहर निवासी शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और गाजीपुर निवासी अश्विनी कुमार यादव के घर तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कें बनवाई जाएंगी और इन सड़कों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जाएगा ,यही नहीं  इन वीर शहीदों के नाम पर वहां पर द्वार भी बनवाए जाएंगे ,जिससे उनके बलिदान का सदैव याद रखा जाए ।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन दोनों वीर शहीदों की पत्नियो व आश्रितों को राज्य सरकार की तरफ से 50 -50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। 
 उपमुख्यमंत्री ने कहा हमारी सरकार भेदभाव नहीं करती है,  हम तो सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास की नीति का सदैव पालन करते हैं । उपमुख्यमंत्री ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा है  कि उनके ऊपर पूरे देश को गर्व है।
 उपमुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि सेना व  अर्धसैनिक बलों के  शहीद की पत्नी  व  आश्रितों को 50 -50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी  दी जाएगी तथा गांव की सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा ।


उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के बहादुर जवानों द्वारा हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों के बलिदान का बदला लेते हुए आतंकवादी संगठन के कमांडर को मौत की नींद सुला दिया ।कहा कि हम सभी देशवासी वीर सैनिकों की बहादुरी को नमन करते हैं।


उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बेसिक शिक्षा के 69000 शिक्षकों की भर्ती   के विषय मे न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है तथा सभी सफल अभ्यर्थियों को  बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि निश्चित ही आने वाले समय में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में यह लोग अपना अमूल्य योगदान देते हुए प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।


उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा पर देश व प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं।


 लखनऊः6 मई 2020 


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर  पर देश व प्रदेशवासियों को  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
 उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है ।समाज में शांति व सद्भाव का वातावरण बनाए रखने में उनके आदर्शों से हम सबको प्रेरणा मिलती है ।उनके जीवन सुकृत्यों  से न केवल हमें सीख लेनी चाहिए, बल्कि हमें उनका जीवन दर्शन आत्मसात भी करना चाहिए।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से