उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशो का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बनी कामगार, श्रमिकों,गरीबो की खेवनहार::~~पढें खबर कितने यात्री कहाँ भेजे गए


महाराष्ट्र के अकोला से लखनऊ आए 1195 लोगों को बसों से घर भेजा गया   


लखनऊ, 05 मई ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशो पर प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डॉo राजशेखर आईएएस ने उत्तर प्रदेश के बाहर से रेल सेवा द्वारा लाये जारहे कामगार,श्रमिक, गरीब लोगों को चारबाग स्टेशन से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में नियमों का पालन करते हुए अपने घरों तक सुरक्षित पहुचाने का बीड़ा उठाया है।


इसी क्रम में आज 1195 यात्रियों को जालौन, कानपुर,कन्नौज, फरुखाबाद, जौनपुर,प्रयागराज, गोरखपुर आदि जिलों क़ो आज सुबह से पहुचाया जा रहा है।



इन यात्रियों की पहले जाँच होती है और खाना भी दिया जाता है और सोशल डिस्टेसिग का पालन कराते हुए भेजा जारहा है।


इस समय देश मे फैली कोरोना महमारी में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम निभारहा है खेवन हार की भूमिका चाहें राजस्थान के कोटा से बच्चों को सुरक्षित लाना भी इसी कड़ी में शामिल रहा है।


उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को महाराष्ट्र के अकोला से लखनऊ आई ट्रेन से 1195 यात्री पहुंचे। महाराष्ट्र से 24 कोच की ट्रेन वहां फंसे लोगों को लेकर आई। ट्रेन से यात्रियों को एक एक करके सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए उतारा गया और पोर्टिको एक व दो से सात लाइन लगाकर उन्हें थर्मल स्कैनिंग कर बसों में बैठाया गया।


बाहर निकलने वाले सभी लोगों को ज़िला प्रशासन की मदद से खाने के पैकेट भी वितरित किये गए। स्टेशन परिसर में पुलिस प्रशासन की मदद से महाराष्ट्र में फंसे हुए आये लोगों को जिलेवार बसों में बिठा कर रवाना किया गया।



Train Number : 01903


From : Akola


To :  Lucknow


Date : 05/05/20


Time : 0900 hrs


Number of Passengers: 1195



Number of UPSRTC buses deployed:  54


Major Destination Districts: Jalaun, Kannauj, Prayagraj, Farrukhabad , Kanpur,  Gorakhpur ,Jaunpur etc


 


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से