उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल ने उम्मीद संस्था के राहत सामग्री को झण्डी दिखाकर रवाना किया--लाकडाउन में गरीब एवं जरूरतमंदों को वितरित की जायेगी सामग्री;::~~पढे खबर-


-लखनऊः 5 मई, 2020


उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उम्मीद संस्था द्वारा जरूरतमंदों हेतु वितरित की जाने वाली सामग्री को आज राजभवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


अज़ीज प्रेमजी फाण्डेशन के सहयोग से वितरित की जाने वाली यह खाद्य सामग्री लगभग एक हजार जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित की जायेगी, जिसमें प्रत्येक पैकेट में चार-चार किलो आटा एवं चावल, दो किलो दाल, एक किलो चीनी एवं एक लीटर रिफाइंड का पैकेट है। राहत सामग्री के अतिरिक्त 15 हजार पोषण चिप्स पैकेट भी बच्चों को वितरित किये जायेंगे।


इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव श्री हेमन्त राव, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश, विशेष कार्याधिकारी श्री राज्यपाल श्री केयूर सम्पत, उम्मीद संस्था के संस्थापक श्री बलवीर सिंह मान, संरक्षक श्री अरविन्द सिंह कोहली एवं उप सचिव सुश्री आराधना सिंह सिकरवार एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने उम्मीद संस्था द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन में जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने पर संस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है।


राज्यपाल ने जिलाधिकारी एवं संस्था के पदाधिकारियों से टी0बी0 रोग से पीड़ित बच्चों को भी पोषण सामग्री उपलब्ध कराने को कहा। राज्यपाल ने लोगों का आह्वान करते हुये कहा कि अधिक से अधिक लोग आरोग्य सेतु ऐप से जुड़े जिससे कोरोना महामारी से बचाव की दिशा में कारगर उपाय किये जा सकें।
जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश ने जिला प्रशासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों से राज्यपाल को अवगत कराया। उम्मीद संस्था की उप सचिव सुश्री आराधना सिंह ने राज्यपाल को संस्था द्वारा गरीब एवं निःसहाय लोगों के लिये चलाये जा रहे शेल्टर होम के बारे में बताया तथा संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। 
-----


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से