उत्तर प्रदेश रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम डॉ राजशेखर को सौंपा:::~~पढें खबर


लखनऊ 4 मई 2020


उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं और आगामी रणनीति पर वार्ता करने के लिए परिवहन निगम के कर्मचारी संगठनों के साथ एक बैठक आहूत की गई थी।
बैठक में यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने अपने यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामजी त्रिपाठी की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश संगठन द्वारा जारी आठ सूत्रीय मांग पत्र प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर को सौंपा।
मांग पत्र में निगम के कर्मचारीयों का 50 लाख का बीमा कराने, नियमित और संविदा कर्मचारियों का वेतन बिना किसी कटौती के प्रदान करने, पुलिस और चिकित्सा कर्मियों की भांति चिकित्सा और भोजन की सुविधा प्रदान करने, टैक्स माफ करने, बसों का बीमा उसी प्रिमियम में छः महीने आगे बढ़ाने, कर्मचारियों को रोस्टर बनाकर ड्यूटी पर बुलाने, चालकों वो परिचालकों को ड्यूटी से पहले और ड्यूटी के बाद चिकित्सकीय जांच सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है।


प्रबंध निदेशक ने मांग पत्र पर विचार करने के लिए शासन को भेजने का आश्वासन दिया है। एस.पी.सोनकर,वसीम सिद्दिकी।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से