वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन पर उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने व्यक्त किया गहरा शोक ::~~और भी खबर देखें


लखनऊः 8 मई 2020 


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य  ने आगरा में कोरोना से संक्रमित हुए वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है ।उन्होंने कहा उनके निधन की दुःखद सूचना से उनका मन बहुत आहत हुआ है ।उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है। उन्होंने कहा  कि करोना से जंग लड़ते- लड़ते , जिंदगी की जंग से  हार गए  कलम के सिपाही  50 वर्षीय पंकज कुलश्रेष्ठ  बहुत ही मृदुभाषी,व  सरल स्वभाव  के व्यक्ति  थे।  उन्होंने पत्रकारिता जगत में जो छाप छोड़ी  वह लोगों लिए के  एक मिसाल है । वह भारतीय संस्कृति व  समाज  के विकास  के क्षेत्र में  अपनी कलम के माध्यम से लगातार संघर्ष करते रहे ।श्री मौर्य ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। 


श्री केशव प्रसाद मौर्य ने फील्ड में कार्यरत सभी पत्रकारों एवं कोरोना के फ्रंटलाइन वारियर्स से अपील की है कि वह कोरोना महामारी के संकट काल में अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। काम के दबाव  व अति उत्साह में अपने जीवन को दांव पर ना लगाएं ।कार्य क्षेत्र में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपना कार्य करें ।क्योंकि दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हैं ,लेकिन अपने परिवार के लिए आप पूरी दुनिया हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी में आत्म अनुशासन बनाए रखना बहुत जरूरी है।


 उपमुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में प्रवासी मजदूरों के साथ हुई रेल दुर्घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा है कि यह बहुत ही दुःखद एवं अत्यंत हृदय विदारक  दुर्घटना है ।उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए मृतकों के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।


उपमुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई ।


लखनऊः8 मई 2020 


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाराणा प्रताप की जयंती पर देश व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं दी है ।
उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि महाराणा प्रताप का जीवन राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक हैं  उनके जैसा  स्वाभिमान का उदाहरण  इतिहास में मिलना मुश्किल  है।  राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम के महानायक  महाराणा प्रताप का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है ।हम सबको उनके जीवन दर्शन पर चलने का न केवल संकल्प लेना चाहिए बल्कि उनके जीवन आदर्शों को आत्मसात भी करना चाहिए।
 उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती पर हम सब लोग लाक डाउन व सामाजिक दूरी का पालन करने का संकल्प लें,यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 





Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से