ब्रेकिंग न्यूज एटा - - *प्रशासन द्वारा एनएचएआई के सहयोग से हादसे में मृतकों के परिवारीजनों को सौंपे जाएंगे सहायता राशि के चेक* पढें विस्तार से खबर


एटा-- 20 जून 2020 ।


डीएम सुखलाल भारती एवं एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने सूचित किया है कि शुक्रवार को देर शाम तहसील एटा सदर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित छ्छेना में एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे हाईवे के निर्माणाधीन पुल का गार्डर गिरने से हुए हादसे के उपरांत दो व्यक्तियों मृत्यु हो गई।


प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के उपरांत मैक्स पिकअप से दोनों शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के उपरांत उनके परिवारीजनों को सौंप दिया गया। 


   *शासन के निर्देश* के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा एनएचएआई के सहयोग से मृतक नरेश एवं पुष्पेंद्र के परिवारीजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक दिए गए। डीएम ने कहा की हादसा काफी दुखद है, हादसे की जांच मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जाएगी।


जांच के उपरांत जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारीजनों की जो भी संभव मदद होगी, परिवारीजनों की की जाएगी। पात्रता के आधार पर मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा एवं पारिवारिक लाभ योजना से भी आच्छादित किया जाएगा।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से