ब्रेकिंग न्यूज *पंचदेवरी में भाजपा के महासंपर्क अभियान का आगाज**प्रधानमंत्री जी का पत्र प्रेरणादायक है_रवि प्रकाश*


11 जून 2020 जीरादेई 


प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र को उनके संदेश को घर घर पहुंचाने एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन में बताने के लिए भाजपा का महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में भाजपा के जिला के उपाध्यक्ष पंचदेवरी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख एवं जीरादेई विधानसभा के प्रभारी रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने पंचदेवरी में मंडल भाजपा की बैठक करने के उपरांत तथा लोगों से घर घर जाकर जन संपर्क करके पत्रक बांटने का काम किया।



अभियान की शुरुआत में उपस्थित कार्यकर्ता साथियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का हस्ताक्षरित पत्र घर-घर में पहुंचाना भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए गौरव की बात है ।प्रधानमंत्री जी का पत्र बेहद प्रेरणादाई पत्र है। इस पत्र लोग पढ़कर उनकी बातों को समझ सकेंगे ।


उन्होंने कहा कि जिस घर में प्रधानमंत्री जी के पत्र को दिया जा रहा है घर के लोग बड़े आदर सहित पत्र को ग्रहण कर रहे हैं और उसे सुरक्षित रख रहे हैं ।भाजपा उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा की दुनिया में भारत मोदी जी के नेतृत्व में बड़ी तेजी से बढ़ रहा ह इस भयंकर करोना कॉल में भी कुशल नेतृत्व के कारण भारत के लोग जहां सुरक्षित हैं वही उनके सुख सुविधा का ख्याल सरकार द्वारा किया गया है। चाहे प्रवासी मजदूर हो अथवा गांव में रहने वाले गरीब मजदूर नौजवान किसान छोटे बड़े व्यवसाई सब के हितों का ख्याल मोदी की सरकार ने किया है।


उन्होंने कहा की जो भी श्रमिक गांव पर आए हुए हैं उन्हें रोजी रोजगार की व्यवस्था उनके खाने पीने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। प्रत्येक गरीब के खाते में पैसा, प्रत्येक परिवार को गैस का चूल्हा, आदि हर प्रकार की व्यवस्था सरकार द्वारा भली-भांति की गई है। इसीलिए प्रधानमंत्री जी के पत्र को उत्सुकता से लोग ले रहे हैं। भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर सप्त ऋषि बनाए गए हैं। भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई है। दो दो लोगों की टोली प्रत्येक परिवार में जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धि का पत्रक और प्रधानमंत्री जी का पत्र दे रहे हैं ।यह अभियान 30 जून तक चलेगा।


 1 सप्ताह के अंदर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जाएगा ।भाजपा का यह अभियान घर-घर में संपर्क कर जन-जन से संबंध स्थापित कर समाज को गतिशील बनाने का अभियान है। लोगों से सीधे जुड़ने का अभियान है। भाजपा की इस बैठक में सभी शक्ति केंद्रों के प्रमुख सह प्रमुख शामिल हुए ।जिसमें प्रत्येक बूथ स्तर पर प्रत्येक परिवार को संपर्क करने की व्यापक रणनीति बनाई गई ।सप्त ऋषि के माध्यम से घर-घर में संपर्क करने के लिए सबको जिम्मेवारी दी गई है। श्री त्रिपाठी ने बताया 11 जून को भाजपा के प्रदेश स्तर के नेताओं द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 12 जून को मंडल स्तर पर अभियान शुरू किया गया और 14 जून से बूथ स्तर पर इस अभियान की घर-घर में शुरुआत की जाएगी ।


अभियान के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष कुशवाहा महामंत्री दीपक बरनवाल संतोष यादव राहुल कुमार राजा मिश्रा राम अयोध्या कुशवाहा संजय मिश्रा अमरेंद्र ठाकुर मोती चंद शाह महेश्वर प्रसाद जूना पांडे अनिल कुशवाहा राकेश कुमार शिवम मिश्रा नवनीत मिश्रा इमरान आलम रमेश मिश्रा नंदलाल सिंह कुशवाहा शिव तिवारी रामविलास राम बृज नारायण सिंह खेदन यादव शशिकांत राम धनंजय पासवान आदित्य पांडे आदि अनेक लोग उपस्थित थे सिकटिया शक्ति केंद्र के पंच देवरी गांव से अभियान को शुरू किया गया जो पंचदेवरी के सभी 80 बूथों पर बूथ अध्यक्षों सप्त ऋषि के सदस्यों तथा शक्ति केंद्र के प्रमुख और सह प्रमुख के द्वारा चलाया जाएगा।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से