लखनऊ ==*रोटरी एवं इनरव्हील क्लब* ने सेल्फी विथ इन्वायरमेंट प्रतियोगिता द्वारा मनाया विश्व पर्यावरण दिवस===:::--देखें विस्तार से


विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर *रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित सेल्फी विथ इन्वायरमेंट **के साथ एक प्रतियोगिता रखी गई थी l



इस प्रतियोगिता में कई स्टेट की भागीदारी रही मध्य प्रदेश...राजस्थान... भोपाल... रायगढ़.तथा शहरों में लखनऊ लखीमपुर खीरी ,,,पलिया ,,,Biswain से अपनी इन्वेंटरी भेजी l


देशभर के विभिन्न स्थानों में रहने वाले 30 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया l


मुंबई,,, भोपाल ,,,बेंगलुरु ,,,रीवा,,, इलाहाबाद ...गुना ....रायपुर ,,,मंडला,,, हरदा आदि जगह से बच्चे सम्मलित हुए l



5 जून को पर्यावरण दिवस पर शाम 6:00 बजे एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर से महिलाओं ने भाग लिया तथा पर्यावरण के विषय में सब लोगों ने कुछ ना कुछ बताया तथा कुछ ने कविता के रूप में कुछ नए शेरो शायरी के रूप में व्याख्यान दिया कि कैसे हम लोग पृथ्वी को स्वस्थ तथा सुंदर रख सकते हैं l


इस प्रोग्राम की संचालिका रीता मित्तल चार्टर प्रेसिडेंट ने सन इन्डिया टीवी वेब चैनल की टीम को बताया कि इस तरह सेमिनार बहुत सफल रहा सबसे ज्यादा खुशी हमें इस बात की है कि हमारे इस इवेंट में एमपी राजस्थान भोपाल तथा कई शहरों लखीमपुर खीरी ,, पलिया ,,Biswain तथा लखनऊ के लोगों ने भाग लिया उसके परिणाम निम्न है आप सभी जीते हुए प्रत्याशियों को हम लोगों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई l



प्रतियोगिता में सभी भाग लेने वालों को ई सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं l


हर प्रत्याशी ने बहुत अच्छे-अच्छे थीम लेकर फोटो खींची .कुछ सेल्फी इन्वायरमेंट के साथ फोटो खींची,,, किसी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ फोटो खींची,,,, किसी ने कंपोस्ट खाद कैसे बनती है उसके साथ फोटो खींची ,,,किसी ने जो सब्जी टमाटर खराब हो जाता है उसको गमले में लगा कर दिखाया कि उससे हम लोग पौधे बना सकते हैं l



 घर में जो भी किचन का सामान खाने पीने का बचता है सब्जी से लेकर हर चीज वह कैसे हम लोग खाद के रूप में तैयार कर सकते हैं ,,,,इसी तरह से रेन वाटर हार्वेस्टिंग कर सकते हैं.... इसके अलावा पानी को फेंकना नहीं चाहिए उसको भी पाइप लगाकर ,,,, वाशिंग मशीन तथा बर्तन धोने वाली मशीन मैं भी पाइप लगाकर हम लोग अपना फर्श साफ कर सकते हैं ,,,, पानी हमारे लिए जीवन है जल ही जीवन है इसका सिद्धांत सबको याद रखना चाहिए l


अंत में हम कहेंगे कि यह प्रतियोगिता सभी लोगों के लिए थी पर इसमें हमारी महिलाओं ने भाग लिया तथा करीब 30 बच्चों ने भी भाग लिया जो वाकई में काबिले तारीफ है उन्होंने इतनी छोटी सी उम्र में पर्यावरण के बारे में बताया तथा अपनी रुचि दिखाई आज हमारे बच्चे उनके बारे में जान रहे हैं तो कल को जो बड़े होंगे तो भारत में अपना नाम रोशन करेंगे तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे l



इस प्रोग्राम में रीता मित्तल चार्टर प्रेसिडेंट, शिखा गोयल प्रेसिडेंट, ममता सिन्हा सेकेट्ररी सहित कई पदाधिकारियों ने शिरकत की l


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से