*उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद हुये भारतीय सैनिकों को दी आत्मिक श्रद्धांजलि**राष्ट्ररक्षा के लिये उनकी वीरता को किया नमन*::==*मार्गों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर*--केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, दिनांक 17 जून 2020


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्वी लद्द्धाख के गलवान में एल0ए0सी0 पर शहीद हुये वीर सपूतों को अपनी आत्मिक श्रद्धांजलि देते हुये उनके साहस और पराक्रम तथा वीरता को नमन किया है। उन्होने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, राष्ट्र रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होने कहा है कि शोक की घड़ी में सरकार शहीदों के परिवार के साथ है और उनके परिवारों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। श्री मौर्य ने मेरठ निवासी सेना के हवलदार श्री विपुल राय सहित अन्य शहीदों की शहादत को शत्-शत् नमन करते हुये उनके परिवारीजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।


श्री मौर्य ने कहा है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अखण्डता और सम्प्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। हमें अपने जवानों पर गर्व है कि वे मारते-मारते मरे हैं। भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत हर चीज का जवाब देने में भी सक्षम है।


लखनऊ, दिनांक 17 जून 2020


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन में यातायात को सुगम एवं सुदृढ़ बनाए जाने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों का राज्य योजना, राज्य सड़क निधि, त्वरित आर्थिक विकास योजना, केन्द्रीय मार्ग निधि, विश्व बैंक परियोजना, एशियन विकास बैंक सहायतित परियोजनाओं के तहत मार्गों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण आदि कार्य कराये जा रहे है। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में लगभग 4 हजार किमी0 मार्गों के चैड़ीकरण का कार्य कराया गया है।


केन्द्रीय मार्ग निधि के तहत लगभग रू0 3035 करोड़ की लागत से 117 प्रमुख जिला मार्गों/अन्य जिला मार्गों (लम्बाई 1828 किमी0) का 02 लेन में चैड़ीकरण किया जा रहा है, जिनमें वर्ष 2018-19 में रू0 375 करोड़ की लागत से 17 कार्य पूर्ण किये गये तथा 88 कार्य (लम्बाई 1382 किमी0) वर्ष 2019-20 में पूर्ण किये गये तथा शेष 12 कार्य निर्माणाधीन हैं।


एशियन विकास बैंक परियोजना के तहत 08 मार्ग चयनित हैं, जिसमें सिविल कार्यों के 9 पैकेज बनाए गये हैं और 02 कार्य पूर्ण हो गये हैं। इस परियोजना में फतेहपुर जनपद में हुसैनगंज-हठगांव अलीपुर मार्ग, सुल्तानपुर में हलियापुर-कूड़मार मार्ग, अलीगंढ़ में नानऊ-दादऊ मार्ग, मुजफ्फरपुर/बागपत में मुजफ्फरपुर-बड़ौत मार्ग, देवरिया/कुशीनगर में कप्तानगंज-हाटा-गौरी बाजार-रूद्रपुर मार्ग, लखनऊ/उन्नाव में मोहनलालगंज-मौरावा मार्ग तथा एटा/कांशीरामनगर में अलीगढ़-सोरो मार्ग चयनित है। जिनमें हलियापुर-कूड़ेमार मार्ग व नानऊ-दादऊ मार्ग के कार्य पूर्ण हो गये हैं और बुलन्दशहर-अनूपशहर मार्ग व मुजफ्फनगर-बढ़ौत मार्ग का कार्य जुलाई 2020 तक पूरा करने की टाइमलाईन निर्धारित की गयी है। शेष मार्गों पर कार्य चल रहा है। उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूरे कराये जांय।


विश्व बैंक के ऋण से उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेन्ट परियोजना के तहत प्रथम फेज में 4 कार्य चयनित किये गये, जिसमें गरौठा-चिरगांव मार्ग, हमीरपुर-राठ मार्ग, गोला-शाहजहांपुर मार्ग व बदायुं-बिल्सी-बिजनौर मार्ग हैं। जिसमें गरौठा-चिरगांव मार्ग का कार्य पूर्ण हो गया है, शेष कार्य निर्माणाधीन है। इसी योजना में इसके चरण में 6 कार्यों का चिन्हांकन एवं फिजिबिलिटी कराये जाने हेतु अनुमोदित किया गया है। 


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से