उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को दी बधाई, प्रतिभा एवं शिक्षा को दिया जाएगा सम्मान और प्रोत्साहन:::===पढें विस्तार से


टाप-20 छात्र/ छात्राओं के घरों तक बनेंगी पक्की सड़कें:::===केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊः 27 जून 2020 



उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा में सफल सभी टाप-20 छात्रों / छात्राओं के घरों तक व उनके स्कूलों तक डॉक्टर ए०पी०जे० अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से पक्की सड़के बनाई जाएगी तथा वहां पर एक बड़ा बोर्ड लगाकर छात्र /छात्रा के बारे में पूरा विवरण लिखा जाएगा।


 उन्होंने कहा कि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ेगा और उनके गांव तथा स्कूलों का भी नाम रोशन होगा और वह आगे की शिक्षा ग्रहण करने के लिए और अधिक प्रेरित होंगे ।उन्होंने कहा कि आई सी एस सी और सीबीएसई बोर्ड में सफल होने वाले सभी टॉप ट्वेंटी छात्र-छात्राओं के घरों तक भी पक्की सड़कें बनवाई जाएंगी। उन्होंने अनुत्तीर्ण छात्राओं एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा है कि वह निराश न हो ।"कोशिश करने वालों की हार नहीं होती", मेहनत करें, उन्हें भी सफलता मिलेगी।


श्री मौर्य यूपी बोर्ड की परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है


गौरतलब है, कि प्रतिभा एवं शिक्षा को प्रोत्साहन व सम्मान देने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में "डॉ ए०पी०जे० अब्दुल कलाम गौरव पथ" योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत वर्ष 2017 के 24 मेधावी छात्रों के निवास स्थलों तक रू 7.40 करोड़ की धनराशि से सड़कें का निर्माण/ मरम्मत कार्य कराया गया। वर्ष 2018 के 89 मेधावी छात्रों के निवास स्थल तक 23.17 करोड़ की लागत सड़कें बनवाई /मरम्मत की जा चुकी हैं तथा 2019 के मेधावी छात्रों के निवास स्थल तक रू०9.89 करोड़ की लागत से सड़को के निर्माण/मरम्मत का कार्य प्रगति पर है


-उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने 661 करोड़ की 566 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/ शिलान्यास । --वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को दिया जाए बढ़ावा ।-जन समस्याओं का हो समयबद्ध निस्तारण:::===केशव प्रसाद मौर्य 


 लखनऊः 27 जून 2020 


 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 25 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है ।इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें।


उपमुख्यमंत्री ने आज प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस आज लोक निर्माण विभाग की 661 करोड़ की लागत की 566 परियोजनाओं का डिजिटली लोकार्पण /शिलान्यास किया।


प्रयागराज से जनपद कौशांबी प्रस्थान के पूर्व उन्होंने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से संवाद किया एवं जनसुनवाई किया। जनता दर्शन के दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का हर संभव समाधान किया जाएगा ।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें


उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज : जनपद कौशांबी के कमासिन में निर्माणाधीन अतिथि गृह का निरीक्षण किया।


उन्होने जनपद कौशांबी के संयारा में निर्माणाधीन रेल ऊपरिगामी सेतु का निरीक्षण किया l निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जल्द ही आम जनों के उपयोग हेतु समर्पित होगा


उप मुख्यमंत्री ने जनपद कौशांबी में स्थानीय विषयों पर माननीय जनप्रतिनिधियों,व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक भी की।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से