उत्तर प्रदेश खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा दिव्यांग/निशक्त जनों तथा हाट्स्पाट में कम्प्लीट लाक्डाउन की स्थिति में राशन की होम डिलिव्री की जा रही है:::---पढ़ें विस्तार से


1) खाद्यआयुक्त, समस्त अपर खाद्य आयुक्त, एवं खाद्य विभाग के समस्त विशेष सचिव दो दिवसीय फ़ील्ड दौरे पर है ताकी खाद्यान्न वितरण की ज़मीनी हक़ीक़तों का जायज़ा लिया जा सके और समस्त प्रवासी जनों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण भी सुचारू रूप से हो सके।


खाद्य आयुक्त श्री मनीष चौहान द्वारा आज सीतापुर, शाहजहाँपुर, पीलीभीत और बरेली की उचित दर दुकानों एवं गेहूँ क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया जबकि अपर आयुक्त सुनील वर्मा द्वारा गोरखपुर, बस्ती एवं अयोध्या के ब्लाक godown, उचित दर दुकानों एवं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया।


 


2) दिनांक 1 जून से अवरुद्ध प्रवासियों हेतु आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत 5 किलो खाद्यान्न प्रति व्यक्ति और 1 किलो चना प्रति परिवार उचित दर विक्रेता द्वारा EPOS के माध्यम से दिया जा रहा है।


 


3) 20 मार्च से अब तक 11.5 लाख सामान्य स्थायी NFSA राशन कार्ड और 30 लाख से अधिक यूनिट पुराने NFSA कार्डों में जोड़कर भी प्रवासी/ अवरुद्ध प्रवासी जनों को राशन दिया जा रहा है। 


इसके अतिरिक्त अब तक 1.69 लाख नए tamporary राशन ID बना कर 3.74 लाख प्रवासियों को 2 माह का राशन जून की दो वितरण साइकल में दिया जा रहा है।अब तक 53,840 प्रवासियों को temporary राशन ID पर राशन दिया जा चुका है।


 


4) 1 जून से 11 जून तक, सामान्य वितरण साइकल में गेहूँ और चावल दोनों वितरित हो रहा है। अब तक 1.62 करोड़ परिवारों के 6.86 करोड़ लोगों को 3.87 लाख MT राशन (गेहूँ और चावल) तथा 16199 MT चना वितरण हुआ।कुल वितरण का 39.42 प्रतिशत निशुल्क श्रमिकों/कामगारों को दिया गया। वितरण रात्रि 9 बजे तक जारी रहेगा। 


 


5) खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा 1 मई से राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी लागू किया गया।


अब तक 3.69 लाख अंतःजनपदीय, 27893 अंतर्जनपदीय लाभार्थियों ने राज्य स्तरीय पोर्टबिलिटी का लाभ लिया। 8 हरियाणा, 4 राजस्थान, 2 तेलंगाना के लाभार्थियों ने उत्तर प्रदेश से राशन लेकर राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी का लाभ उठाते हुए राशन लिया।


 


6) दिव्यांग/निशक्त जनों तथा हाट्स्पाट में कम्प्लीट लाक्डाउन की स्थिति में राशन की होम डिलिव्री की जा रही है। अब तक 4533 दिव्यांग/निशक्त जनों के परिवारों को राशन की होम डिलिव्री की गई।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से