उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियो द्वारा प्रवासी श्रमिकों को समय पर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के लिए यूo पीo रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन ने किया सम्मानित :::==पढें विस्तार से खबर

लखनऊ 27 जून 2020 


लखनऊ के आलमबाग और चारबाग डिपो सहित अन्य क्षेत्रों के कर्मचारी हुए सम्मानित


यूo पीo रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान अपने कार्य को पूरी निष्ठापूर्वक कार्य करके परिवान विभाग को गौरवान्वित किया है, इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने परिवहन विभाग में काम कर रहे आलमबाग डिपो, चारबाग डिपो के साथ ही अन्य क्षेत्रों के 200 कर्मचारियों को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया l


 इस अवसर पर यूo पीo रोडवेज इम्प्लाईज यूनियन के क्षेत्रीय  रूपेश कुमार ने कहा कि हमें गर्व है अपने यूनियन पर और परिवहन विभाग के प्रत्येक कर्मचारी पर जिन्होंने दिन रात एक कर राहगीरों की सेवा की साथी इस महामारी में अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करते हुए उत्तर प्रदेश के नागरिकों की सेवा की l


उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी लॉकडाउन के दौरान बसों के संचालन मे जिन चालकों व परिचालकों का अहम रोल रहा, उन्हें रोडवेज यूनियन की तरफ से कोरोना वॉरियर्स का प्रशस्ति पत्र दिया गया।


रूपेश कुमार ने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे कुछ विशेष पत्रकार साथियो को भी हमारी यूनियन सम्मानित किया जिन्होंने नियमों के पालन के साथ कवरेज की ।


आलमबाग बस स्टेशन पर आयोजित सम्मान समारोह में तमाम चालक-परिचालकों ने भाग लिया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एनएन पांडेय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री गुरमीत सिंह और क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा ने आलमबाग बस स्टेशन की बस स्टेशन इंचार्ज मधु श्रीवास्तव के साथ ही अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा सम्मान दिया। क्षेत्रीय मंत्री सुभाष कुमार वर्मा ने सभी चालक-परिचालकों को कोरोना योद्धा सम्मान दिया और सभी के कार्यों की खूब प्रशंसा भी की।


उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब कोरोना काल में तमाम लोग संक्रमण से डर की वजह से अपने-अपने घरों से भी नहीं निकल रहे थे तो उस बीच यूपी रोडवेज के अनगिनत चालकों व परिचालकों ने अपनी जान की परवाह किये बिना जरूरतमंदों को उनके गृहनगर तक पहुंचाया। ऐसे में सही मायने में देखा जाये तो यही लोग सच्चे कोरोना वॉरियर हैं। यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि तकरीबन 300 लोगों को कोरोना प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।


सम्मान पाने वाले रोडवेज में कार्यरत कई महिला कर्मी भी शामिल रहीं।


सन इन्डिया टीवी वेब न्यूज चैनल के उत्तर प्रदेश प्रमुख का भी किया सम्मान



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से