*आई0सी0एम0आर0 ने कोविड-19 की जांच के लिए निजी प्रयोगशालाओं को 07 दिन में जरूरी अनुमोदन प्रदान करने की व्यवस्था लागू की*::==पढें विस्तार से


 *फास्ट ट्रैक अनुमोदन प्रदान करने की यह व्यवस्था ट्रूनेट/सी0बी0नेट के माध्यम से जांच करने वाली निजी प्रयोगशालाओं के लिए भी उपलब्ध* 


 *मान्यता हेतु आवेदन कर चुकी समस्त प्रयोगशालाएं अपने एन0ए0बी0एल0 के आवेदन के साथ आई0सी0एम0आर0 से ई-मेल पर तत्काल सम्पर्क करें* 


 


आई0सी0एम0आर0 01 सप्ताह में निजी प्रयोगशालाओं को ट्रूनेट/सी0बी0नेट द्वारा कोविड-19 की जांच की त्वरित अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान करेगा कि वे आई0सी0एम0आर0 का अनुमोदन प्राप्त होने की तिथि के अधिकतम04 सप्ताह में एन0ए0बी0एल0 का अनुमोदन उपलब्ध करा देंगी


लखनऊ: 04 जुलाई, 2020


भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आई0सी0एम0आर0) द्वारा कोविड-19 की जांच करने वाली समस्त निजी प्रयोगशालाओं के लिए एन0ए0बी0एल0 (नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फाॅर टेस्टिंग एण्ड कैलीब्रेशन लैबोरेटरीज) की मान्यता अनिवार्य किए जाने के दृष्टिगत, 07 दिन की अवधि में निजी प्रयोगशालाओं को जरूरी अनुमोदन प्रदान करने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए आई0सी0एम0आर0 ने तत्काल प्रभाव से यह निर्णय लिया है।


इस सम्बन्ध में आई0सी0एम0आर0 के अपर महानिदेशक डाॅ0 जी0एस0 टोटेजा द्वारा समस्त राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों/अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को प्रेषित एक पत्र में अवगत कराया गया है कि एन0ए0बी0एल0 की फास्ट ट्रैक अनुमोदन प्रदान करने की यह व्यवस्था ट्रूनेट/सी0बी0 नेट के माध्यम से जांच करने वाली निजी प्रयोगशालाओं के लिए भी उपलब्ध है।


टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि के लिए राज्य सरकारों को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने की आई0सी0एम0आर0 की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए डाॅ0 टोटेजा ने यह भी बताया कि ट्रूनेट/सी0बी0नेट आधारित कोविड-19 की जांच की इच्छुक समस्त निजी प्रयोगशालाओं को एन0ए0बी0एल0 की मान्यता के आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाए। मान्यता हेतु आवेदन कर चुकी समस्त प्रयोगशालाएं अपने एन0ए0बी0एल0 के आवेदन के साथ आई0सी0एम0आर0 से ई-मेल आई0डी0 ंहहंतूंसण्द/पबउतण्हवअण्पद पर तत्काल सम्पर्क कर सकती हैं। आई0सी0एम0आर0 इन निजी प्रयोगशालाओं को, ट्रूनेट/सी0बी0नेट द्वारा कोविड-19 की जांच करने के लिए 01 सप्ताह के अन्दर त्वरित अनुमोदन इस शर्त के साथ प्रदान कर देगा कि वे आई0सी0एम0आर0 का अनुमोदन प्राप्त होने की तिथि के अधिकतम 04 सप्ताह में एन0ए0बी0एल0 का अनुमोदन उपलब्ध करा देंगी।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से