बिग ब्रेकिंग 👉*महामहिम राज्यपाल, मध्यप्रदेश का देहावसान आज दिनांक 21 जुलाई 2020 प्रात: 5:35 पर ली अंतिम साँस* ::==पढें विस्तार से खबर कहाँ होगा अंतिम संस्कार

महामहिम राज्यपाल, मध्यप्रदेश का देहावसान आज दिनांक २१.०७.२०२० दिन मंगलवार को प्रात: 5:35 पर हो गया है।उनके अंतिम दर्शन प्रात: १०.०० बजे से १२.०० बजे तक कोठी नं ९, त्रिलोकनाथ रोड, हजरतगंज पर अपराह्न १२.०० बजे से अपने निवास ६४, सोंधी टोला, चौक, लखनऊ पर होंगे ।


अंतिम यात्रा ४.०० बजे गुलाला घाट,चौक, के लिए प्रस्थान करेगी।अंतिम संस्कार गुलाला घाट, चौक, लखनऊ पर ४.३० बजे संपन्न होगा।


करोना आपदा के कारण आप सब से करबद्ध प्रार्थना है की शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों से ही पूज्य बाबूजी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें, जिससे कि सोशल डिसटेंसिंग का पालन हो सके।


                निवेदक


आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ (पुत्र)


सुबोध टंडन, अमित टंडन


कुंवर जी टंडन, (भतीजा)


आयुष, वंश (पौत्र)


👉 : लखनऊ । एमपी के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टण्डन का निधन..लखनऊ के मेदांता में चल रहा था इलाज, 85 साल के उम्र में हुआ निधन, पुत्र और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ने की पुष्टि।


👉: बिग ब्रेकिंग मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन ....मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुई मौत...सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर ली अंतिम सांस.. 85 साल की उम्र में हुआ निधन... 


👉: लालजी टंडन बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे और इन दिनों लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उनके बेटे और योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने ट्वीट कर पिता के निधन की जानकारी दी। लालजी टंडन के निधन पर सभी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया है। 


👉: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालजी टंडन रोहन पर शोक व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ आदित्य दुख व्यक्त करते हुए यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक रहने की घोषणा की है । यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने दुःख व्यक्त किया है। बसपा की । राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने लालजी टंडन के निधन पर दुख व्यक्त किया है और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। देश के रक्षा मंत्री लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


 


👉: UP मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने MP राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि श्री लालजी टंडन के निधन पर देश ने एक लोकप्रिय जन नेता, योग्य प्रशासक एवं प्रखर समाज सेवी को खोया है। वो लखनऊ के प्राण थे।साथ ही उन्होंने लालजी टंडन के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक की घोषणा की।


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ नेता, प्रदेश सरकार में कई मंत्रालयों के मंत्री रहे एवं पूर्व सांसद रहे, तीन पीढ़ी के लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत व वर्तमान में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। 


उन्होने कहा है कि बाबूजी का निधन हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए व्यक्तिगत क्षति है ,जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है।


समय-समय पर बाबूजी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व ने हम सभी को अभिभूत किया है।


हम सबने अपने समर्पित सिपाही को खोया है


श्री मौर्य ने पुण्यात्मा को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से प्रार्थना है कि है कि कि पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl 


-----------------


श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अनुजों सहित भगवान श्रीराम लला जी और श्री हनुमान जी महाराज के चरणों की वन्दना की है और


मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं बहुत ही वरिष्ठ नेता श्री लाल जी टंडन जी के दुखद निधन हो जाने के कारण आज अयोध्यानाथ जी के दर्शन के पूर्व निर्धारित यात्रा को स्थगित कर दिया है। बताया कि वह


जल्द ही भगवान श्री राम के चरणों में पूजन एवं वंदन के लिए अयोध्या जायेंगे।


1962 से शुरू किया सफर


लखनऊ के रहने वाले लालजी टंडन बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे। वह कई बार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे थे। टंडन 1962 में लखनऊ नगर निगम के सदस्य चुने गए थे और नगर निगम में ही वह भारतीय जनसंघ सभासद दल के नेता रहे थे। इसके बाद भारतीय जनसंघ की लखनऊ इकाई के अध्यक्ष रहने के बाद वह आपातकाल के दौरान 19 महीने तक जेल में भी रहे। 


टंडन 1978 में पहली बार उत्तर प्रदेश की विधान परिषद के लिए चुने गए और इसके बाद भी वह इस सदन के लिए निर्वाचित होते रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकारों में कई अहम ओहदों की जिम्मेदारी भी संभाली। टंडन 2009 में 15 वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे।


ईश्वर से प्रार्थना है उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को शक्ति दे। ॐ शांति 💐


➡लाल जी टंडन के आवास पहुंचे रहे लोग 


➡सुनील बंसल लाल जी टंडन के आवास पहुंचे


➡बीजेपी संगठन महामंत्री हैं सुनील बंसल 


➡ACS होम अवनीश अवस्थी,डीएम भी पहुंचे


➡टंडन जी के सरकारी आवास पहुंच रहे लोग 


➡10 बजे सीएम योगी सरकारी आवास पहुंचेंगेl


 


 


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से