ब्रेकिंग 👉इनरव्हील क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती द्वारा क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न ::==पढें विस्तार से खबर कौन-कौन पदाधिकारी चुने गए


लखनऊ 23 जुलाई 2020 


इनरव्हील क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती द्वारा क्लब का शपथ ग्रहण समारोह zoom बेविनार मीटिंग द्वारा आयोजित किया गया l


इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष पद के लिए ममता सिन्हा तथा वाइस प्रेसिडेंट पद पर किरण अग्रवाल ,सेक्रेटरी पद पर राखी सिंगल ,ट्रेजरर रीता मित्तल ,आईएसओ शिखा गोयल ,एडिटर ईशा मित्तल चुनी गई l


आज zoom बेविनार के द्वारा हुए चुनाव प्रोग्राम में सीतापुर से प्रभात खेतान तथा कुछ अन्य सदस्य लखनऊ से भी आए जिन्हों ने चुनाव मे भाग लिया l


इनरव्हील क्लब के सदस्यों 👉रितु सिंगल ,स्वाति सिंगल ,रितु द्विवेदी ,रुचि अग्रवाल ,डॉक्टर शैली महाजन ,ममता वैश्य, अलका यादव , पारुल आदि महिलाएं ने आज हरियाली तीज के उत्सव पर गीत सुनाए तथा अंताक्षरी प्रतियोगिता भी रखी गई इसके अलावा आज के इस कार्यक्रम मैं तीज क्वीन भी चुनी गई जिसमें रुचि अग्रवाल तथा रितु द्विवेदी दोनों को तीज क्वीन का सोलह सिंगार के ऊपर खिताब दिया गया।



इनर व्हील क्लब लखनऊ ट्रांस गोमती द्वारा महामना बाल सदन में बच्चों को जींस एवं T-shirt दी गई। 



एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति को ₹25000 की सहायता ममता सिन्हा द्वारा प्रदान की गई ।महामना सदन में हर महीने का स्कूल पढ़ाई का खर्चा क्लब द्वारा उठाया जाएगा यह क्लब का रनिंग प्रोजेक्ट है इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में ब्लड डोनेशन कैंप स्वास्थ्य चेकअप, स्लम के बच्चों को पढ़ाना है l



इनरव्हील क्लब द्वारा लगातार दी जा रही है जिसमें क्लब ने गांव को गोद ले रखा है समय-समय पर केम्प अभी लगाए जा रहे हैं तथा कोविड-19 क्लब के द्वारा राशन वितरण तथा क्लब द्वारा इनरव्हील क्लब द्वारा मेडिकल कॉलेज में PPE Kits भी वितरित की गई तथा 300 मास्क भी दिए गए ।



कोविड-19 के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में भी रीता मित्तल द्वारा तथा हमारे सदस्यों द्वारा करीब ₹25000 दिया गया । क्लब के सदस्यों द्वारा क्लब के द्वारा दो लड़कियों की फीस लगातार दी जा रही है ।



इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य करने का संकल्प सभी सदस्यों ने लिया। इनरव्हील क्लब के लखनऊ ट्रांस गोमती के सभी सदस्य इन सामाजिक कार्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में कर रहे हैl



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से