ब्रेकिंग - =जनपद कानपुर नगर के थाना चौबेपुर के ग्राम- बिकरू में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद स्व0 बबलू कुमार के परिजनों को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा रू0 एक करोड़ की दी गई आर्थिक सहायता::==पढें विस्तार से

आगरा, 07.07.2020


मा0 मंत्री ने शहीद स्व बबलू कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।



मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मा0 मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी द्वारा शहीद स्व0 बबलू कुमार के पिता श्री छोटे लाल को रू0 एक करोड़ की आर्थिक सहायता का प्रमाण-पत्र दिया गया।


 जनपद कानपुर नगर के थाना चौबेपुर के ग्राम- बिकरू में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद के परिजनों को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा रू0 एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया गया था। 


    प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मा0 मंत्री पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी ने आज जनपद आगरा के तहसील फतेहाबाद के ग्राम पोखर पाण्डेय के शहीद सिपाही स्व0 बबलू कुमार के पिता श्री छोटे लाल एवं अन्य परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की तथा शहीद स्व0 बबलू कुमार के पिता श्री छोटे लाल को रू0 एक करोड़ की आर्थिक सहायता का प्रमाण-पत्र देते हुए कहा कि जिलाधिकारी आगरा द्वारा उनके बैंक खाते में रू0 एक करोड़ की धनराशि हस्तान्तरित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि शहीद स्व0 बबलू कुमार को सेवानिवृत्त के पश्चात् जितनी पेंशन बनती, उतनी पेंशन परिजन को शीघ्र ही दी जायेगी तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जायेगी।


   मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार व समाज का कर्तव्य होता है कि जो भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए हमारे देश के लिये एवं हमारी जनता के लिये शहीद हो, उनके परिवार की देखभाल करना, उनकी सुरक्षा एवं उनके परिवार की वो इच्छायें व सपने, जो उस सन्तान से थे, उन सपने को पूरा करने में जो भी मदद करता है और समाज कर सकें, वो करना चाहिए। 


    मा0 मंत्री जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा द्वारा जनपद आगरा के सभी पुलिस कर्मियों के एक दिन के वेतन की कुल धनराशि शहीद स्व0 बबलू कुमार के परिजन को दिये जाने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि इससे शहीद के परिजन की बड़ी आर्थिक सहायता हो सकेंगी।  


    इससे पूर्व मा0 मंत्री जी ने शहीद स्व बबलू कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मा0 विधायक फतेहाबाद श्री जितेन्द्र वर्मा, जिलाधिकारी श्री प्रभु एन0 सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार द्वारा भी शहीद स्व0 बबलू कुमार के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं दो मिनट का मौन धारण किया गया। 


-------------


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से