ब्रेकिंग न्यूज::==एसटीएफ ने एक और बदमाश मारा, गोरखुपर का शातिर बदमाश 50000 का इनामी पन्ना यादव को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया:::==पढें विस्तार से खबर


10 जिलों से वांछित पन्ना यादव की बहराइच जनपद के हरदी थाना क्षेत्र में एसटीएफ से हुई मुठभेड़,हत्या, अपहरण, रंगदारी और हत्या की कोशिश समेत दर्जनों संगीन वारदातों को पन्ना यादव विभिन्न जनपदों में अंजाम देकर चल रहा था फरार, 



पन्ना की तलाश में जुटी पुलिस व एसटीएफ की टीमें काफी दिनों से छान रही थीं कई जिलों की खाक,आरोपी के पास से एक राइफल, एक बंदूक, एक पिस्टल और एक तंमचा समेत 100 कारतूस बरामद,



उत्तर प्रदेश पुलिस का बयान 



👉: कृपया अवगत कराना है कि ₹50000 का इनामी बदमाश पन्ना यादव पुत्र समई यादव निवासी मंगलपुर थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, बीती रात बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र में अहिरन पुरवा मौजा गलकारा में एसटीएफ एवं हरदी पुलिस के संयुक्त मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे वास्ते उपचार PHC से जिला चिकित्सालय रिफर किया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।


उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरुद्ध गोरखपुर, महाराजगंज बाराबंकी,लखीमपुर खीरी, एवं आजमगढ़ में 3 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत थे। यह पूर्व में गोरखपुर जेल के जेलर के साथ मारपीट भी किया था एवं गोरखपुर जेल से भाग भी चुका था। मुठभेड़ के दौरान देशी राइफल 315 बोर, एक बंदूक देसी 12 बोर, देसी पिस्टल एवं तमंचा भी बरामद किया गया है। मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।


उक्त अपराधी गोरखपुर का हिस्ट्रीशीटर भी था जिसकी हिस्ट्री सीट संख्या 53A है तथा उसके विरुद्ध निम्नलिखित अभियोग पंजीकृत हैं :-


1-अपराध संख्या 126/ 92 धारा 376 IPC थाना गुलरिया


2- अपराध संख्या 159/ 98 धारा 379, 411 आईपीसी थाना गुलरिहा


3- अपराध संख्या 186/ 98 धारा 147, 148, 149, 307 आईपीसी थाना गुलरिया


4- अपराध संख्या 28/ 99 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना पनियरा जनपद महाराजगंज


5- अपराध संख्या 342/98 धारा 394 412 आईपीसी थाना श्यामदेउरवा जनपद महाराजगंज 6- अपराध संख्या 216/ 99 धारा 3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर 7- अपराध संख्या 294/ 98 धारा 304/ 411 आईपीसी थाना कैंपियरगंज 


8- अपराध संख्या 37/02 धारा110 सीआरपीसी थाना गुलरिया 


9- अपराध संख्या 340 /05 धारा 307 आईपीसी एवं 25 आर्म्स एक्ट थाना जैदपुर बाराबंकी 


10- अपराध संख्या 213/5 धारा 394 307 308 120b 411 आईपीसी थानाब्रेकिंग, लखनऊ।


 


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से