*पूर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत जनपद बलियां की 6 परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु रू0 2 करोड़ 55 लाख 60 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त*==उप मुख्यमंत्री


*पी0एम0जी0एस0वाई0 के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का किया जा रहा है सुदृढ़ीकरण व चैड़ीकरण*


::=केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, दिनांक 07 जुलाई 2020


उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सड़कों के सुदृढ़ीकरण व चैड़ीकरण का कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत प्रदेश के 43 जिलों में लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य कराये जाते हैं तथा 32 जिलों में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कार्य सम्पादित किये जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्तमान में प्रदेश में रू0 544.44 करोड़ की लागत से 84 कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें 73 कार्य मार्गों के चैड़ीकरण के हैं और 11 सेतुओं का निर्माण भी कराया जा रहा हैै। इन 73 मार्गों की कुल लम्बाई 772.35 किमी0 है तथा लागत रू0 514.04 करोड़ है एवं जिन 11 सेतुओं का निमार्ण कराया जा रहा है, उनकी कुल लम्बाई 372.55 मी0 है और इनकी लागत रू0 30.39 करोड़ है। 


श्री मौर्य ने बताया कि विगत 3 वर्षों में 486 मार्गों का चैड़ीकरण, (जिनकी लम्बाई 3655.37 किमी0 है) का कार्य कराया गया है, जिनपर रू0 1842.70 करोड़ की धनराशि व्यय की गयी है। श्री मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि लक्षित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूरी गुणवत्ता तथा निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरा किया जाये।


लखनऊ: 07जुलाई 2020


उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निदेशों के क्रम में पर्वांचल विकास निधि के अन्तर्गत जनपद बलियां की 6 परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु द्वितीय किस्त के रूप में रू0 2 करोड़ 55 लाख 60 हजार की धनराशि उ0प्र0 शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है। इन परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति रू0 6 करोड़ 38 लाख 98 हजार की प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-14 द्वारा जारी किया जा चुका है। 


जनपद बलियां कि इन परियोजनाओं में रतसड़ पचखोरा मार्ग पर शिवलोचन यादव के घर से ब्रह्मचारी होते हुये चैरी तक मार्ग एवं पुलिया का निर्माण कार्य, नूरपुर तपनी आसन मसहा लिंक मार्ग का निर्माण कार्य, लक्ष्मनपुर चट्टी से ग्राम पिपरा में विश्वनाथ के घर होते हुये खेल के मैदान तक नवनिर्माण कार्य, रतसड़ नूरपुर मार्ग से भैरोबांध सम्पर्क मार्ग एवं पुलिया का निर्माण कार्य, मर्ची काली स्थान से माधोराम ब्रम्ह्बाबा के स्थान तक सम्पर्क मार्ग एवं पुलिया का निर्माण तथा सुजायत बगही में आदर्श शिक्षण संस्थान से कमलाकांत सिंह के घर से वशिष्ठ सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य सम्मिलित है।


जारी शासनादेश में मुख्य विकास अधिकारी, बलियां को निर्देशित किया गया है कि यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि स्वीकृत धनराशि एक मुश्त न आहरित कर कार्य की आवश्यकता अनुसार आहरित कर व्यय की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से नियत समय पर महालेखाकार, उ0प्र0 व उ0प्र0 शासन को प्रेषित किये जायेंगे।


उपमुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आवंटित धनराशि के व्यय के बारें में जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।


जनपद हाथरस के ग्राम लाखनू से लाडपुर को जाने वाले लिंक मार्ग का नाम शहीद श्री मदनपाल सिंह के नाम से किया गया।-केशव प्रसाद मौर्य 


लखनऊः 7 जुलाई 2020 


उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया जनपद हाथरस के ग्राम लाखनू से लाडपुर को जाने वाले लिंक मार्ग का नाम शहीद श्री मदन पाल सिंह के नाम से कर दिया गया है ।


जनपद हाथरस निवासी शहीद श्री मदनपाल सिंह सी०आर०पी०एफ० छत्तीसगढ़ में सहायक उप निरीक्षक पद के पद पर तैनात थे, जो नक्सली मुठभेड़ व हमले में शहीद हो गए थे।


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से