ब्रेकिंग:-👉👉उत्तर प्रदेश में आधार फीडिंग व सीडिंग कार्य में अपेक्षित प्रगति न कर पाने वाले 04 जनपदों के जिला पूर्ति अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि::==पढें विस्तार से खबर


06 जनपदों के जिला पूर्ति अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति न कर पाने के दृष्टिगत भविष्य के लिए चेतावनी

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त, श्री मनीष चैहान द्वारा प्रदेश में प्रचलित राशनकार्डो में कार्ड के मुखिया एवं उनके परिवार के सदस्यों के आधार फीडिंग व सीडिंग कार्य में अपेक्षित प्रगति न कर पाने वाले तथा न्यूनतम प्रगति लाने वाले हाथरस, मऊ, गोण्डा तथा बांदा के जिला पूर्ति अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी है। इसके अलावा इटावा, मथुरा, संतकबीरनगर, ललितपुर, एटा तथा शाहजहाॅपुर के जिला पूर्ति अधिकारियों को अपेक्षित प्रगति न कर पाने के दृष्टिगत भविष्य के लिए चेतावनी दी गयी है। प्रदेश के खाद्य आयुक्त श्री मनीष चैहान आज यहाँ जवाहर भवन, लखनऊ स्थित अपने कार्यालय में प्रदेश में प्रचलित राशनकार्डो में कार्ड के मुखिया एवं उनके परिवार के सदस्यों के आधार फीडिंग व सीडिंग की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। 

खाद्य आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 से लाभान्वित राशनकार्डधारकों को पारदर्शिता पूर्ण वितरण सुनिश्चित कराने हेतु उनके द्वारा डाटा बेस में आधार सीडिंग का कार्य भारत सरकार एवं शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। इसी क्रम में समय-समय पर कार्यालय स्तर से विभिन्न पत्रों और आयोजित वीडियों कान्फे्रसिंग के माध्यम से विभिन्न बैठकों द्वारा निरन्तर आधार सीडिंग का कार्य जनपद स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए जाते हैं।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से