ब्रेकिंग 👉👉प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति विभाग में 1438 उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से चयनित अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए::==पढें विस्तार से खबर


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति विभाग में 1438 उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से चयनित अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि योग्यता, क्षमता और मेहनत से प्राप्त की गयी सफलता प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करती है। उन्होने लखनऊ में 05 अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। शेष को प्रदेश के मण्डल एवं जिलों में स्थानीय सांसद एवं विधायक ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।     

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि जलशक्ति विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग को रिक्त पदों की सूचना भेजी गयी थी। इसके सापेक्ष 1438 अवर अभियन्ताओं का चयन किया गया। उन्होने कहा कि जलशक्ति विभाग बहुत बड़ा विभाग है। इस विभाग में 1438 अवर अभियन्ताओं के आने से विभाग की ताकत और बढेगी तथा विभाग अपनी पूरीक्षमता से कार्य करेंगा।      

उन्होंने कहा कि जल जीवन है और इस विभाग में चयनित अवर अभियन्ताओं का यह दायित्व है कि वे जलशक्ति को जनशक्ति के रूप में परिवर्तित करें। जलशक्ति विभाग सीधे जनमानस से जुड़ा हुआ विभाग है। वर्तमान समय में कई प्रकार की परियोजनाए विभाग में संचालित है। नव चयनित अवर अभियन्ता अपनी मेहनत, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से अपना योगदान दें।      

बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर तथा सांसद प्रतिनिधि राजेश चौधरी ने अजय पाल, मो0 आरिफ, अजय कुमार, कमलभान, शैलेश कुमार, हरिओम पाण्डेय, गौरव प्रताप सिंह, धु्रव चन्द्र, पंकज कुमार चौधरी, मुकेश कुमार चौहान, संदीप कसौधन, चन्द्रशेखर, अमित कुमार, अतुल कुमार उपाध्याय तथा नरेन्द्र कुमार को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। 

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से