मुख्यमंत्री कल दिनांक 09 दिसम्बर को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3,209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे,गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल व बस्ती की मुण्डेरवा चीनी मिल के सल्फरलेस प्लाण्ट का लोकार्पण करेंगे:==पढें विस्तार से खबर



 राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के सभी प्रयास कर रही है, इसी क्रम में सरकारी भर्तियां भी की जा रही हैं, प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए विभिन्न राजकीय सेवाओं में 3.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी गईं

मुख्यमंत्री कल 09 दिसम्बर को गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल व बस्ती की मुण्डेरवा चीनी मिल के सल्फरलेस प्लाण्ट का लोकार्पण करेंगे, राज्य में सल्फरलेस उच्चगुणवत्ता की चीनी के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन प्लाण्टों का कल लोकार्पण किया जाएगा

लखनऊ: 08 दिसम्बर, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक 09 दिसम्बर, 2020 को अपने सरकारी आवास पर मिशन रोजगार के अन्तर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3,209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री जी वर्चुअल संवाद भी करेंगे। इन नलकूप चालकों का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा के माध्यम से किया गया है।

राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के सभी प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकारी भर्तियां भी की जा रही हैं। ज्ञातव्य है कि 16 अक्टूबर, 2020 को 31,227 एवं 05 दिसम्बर, 2020 को 36,590 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को आॅनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। विगत 23 अक्टूबर, 2020 को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत भी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3,317 नवचयनित सहायक अध्यापकों को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।

  प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए विभिन्न राजकीय सेवाओं में 3.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी गईं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक 09 दिसम्बर, 2020 को जनपद गोरखपुर में पिपराइच चीनी मिल व जनपद बस्ती में मुण्डेरवा चीनी मिल के सल्फरलेस प्लाण्ट का लोकार्पण करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में सल्फरलेस उच्चगुणवत्ता की चीनी के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। जिसके तहत इन प्लाण्टों का लोकार्पण कल किया जाएगा। वर्तमान प्रदेश सरकार गन्ना किसानों व चीनी मिलों के उन्नयन के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसके अन्तर्गत गन्ना किसानों को लगभग 146 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान राज्य सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया है। 

राज्य सरकार गन्ना किसानों की आवश्यकताओं और समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। प्रदेश की चीनी मिलों को चलाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।

-------


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से