ब्रेकिंग:::--👉👉"तक्षशिला के द्वारा चलाया जा रहे "बात शहर की" पंदहवीं श्रृंखला में स्वास्थ्य सेवाओं पर हुई खुलकर परिचर्चा::==पढें विस्तार से खबर


तक्षशिला" के मंच से "काऊ" काऊ एलियंस क्लब एवं "डाइंग अनवलेस्ड" का हुआ शुभारम्भ, स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं पर खुलकर हुई परिचर्चा

गोरखपुर 13.12. 2020। 

"तक्षशिला के द्वारा चलाया जा रहे "बात शहर की" पंदहवीं श्रृंखला के अंतर्गत तक्षशिला मंच से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं पर खुलकर परिचर्चा हुई इसमें मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत तिवारी जी ने जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार में तक्षशिला के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए एवं तक्षशिला के मंच से स्वास्थ्य के क्षेत्र मेंचलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के इस अभियान को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया इसी क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आयुष्मान भारत के मुख्य परियोजना अधिकारी नीरज पांडे जी ने आयुष्मान भारत के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना के रूप में उभरकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है उन्होंने कोविड काल में विटामिन ए की खुराक के संदर्भ में विस्तार पूर्वक बताया।

इसी क्रम में अगले वक्ता के रूप में बोलते हुए जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी श्रीमती सुनीता पटेल जी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जिसमें 102, 108 एवं मातृशक्ति योजना प्रसूति योजना पर संक्षेप में प्रकाश डाला एवं तक्षशिला के मंच से लोगों से अपील की कि किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को देखते ही तत्काल मित्रम हेल्पलाइन नंबर 9696305054 पर सूचना देकर लाभान्वित हुआ जा सकता है।

इसी क्रम में तक्षशिला ने अपनी परंपराओं का निर्वाह करते हुए तक्षशिला के सचिव दीप जी ने हर सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी जन कल्याणकारी योजनाओं की भूमिका में प्रोजेक्ट "सिटी ऑफ द वर्ल्ड" जिसे हम "काऊ" नाम से भी संबोधित करते हैं का शुभारंभ किया इसी क्रम में "एलियंस क्लब एवं डाइंग अनवलेस्ड" हेल्पलाइन नंबर 9696305054 का भी शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम आरंभ अमृता जी ने गायत्री मंत्र से एवं समापन प्रमोद जी द्वारा राष्ट्रगान के साथ के किया गया।

 कार्यक्रम के आयोजन कमेटी में मुख्य भूमिका में मित्रम परिवार, सीआरसी गोरखपुर, जिला प्रशासन गोरखपुर, होप पैनेशिया हॉस्पिटल, मेडी केयर हॉस्पिटल, एनडीआरएफ, समाधान वेलफेयर फाउंडेशन, अल्पाइन फाउंडेशन, अभियान संस्थान, सुधा-संस्मृति-संस्थान, रैक्श फाउंडेशन एवं  सेवा फाउंडेशन, एवं गोपीनाथ इनलाइटनमेंट फाउंडेशन मुख्य भूमिका में रहें।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोविंद यादव, पूजा कुमारी, पवन कुमार, मनीष, रश्मि मिश्रा, देवेश मिश्रा, इंद्रेश मिश्रा, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, समीर, कविता अरोरा, अंजना मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, कंचन, गौरव नायक, प्रमोद दुबे, अर्चना, दिव्या गुप्ता, मनोज कुमार, अमित कुमार साहनी, बीपी मिश्रा, डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, संजीव कुमार आदि लोग सम्मिलित रहे। 

यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होता है।

   अधिक जानकारी के लिए हमारे मित्रम हेल्प लाइन नम्बर 9696305054 पर फोन कर जानकारी हासिल करें।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से