ब्रेकिंग::--👉👉माघ मेले में सुरक्षा व स्वच्छता के किए जाएं पुख्ता इंतजाम::==केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊः29 दिसम्बर, 2020 

 


उत्तर प्रदेश के  उपमुख्यमंत्री  श्री केशव प्रसाद मौर्य ने  प्रयागराज माघ मेले में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के  निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये। मेले को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यस्थायें एवं कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। 


उप मुख्यमंत्री ने मेला क्षेत्र में पाण्टुन पुलों के निर्माण कार्य, विद्युत, पानी, सड़कों पर चकर्ड प्लेट बिछाने सहित अन्य कार्यों को समय से पूरा करने के लिए कहा है। उन्होंने घाटों के बनाये जाने के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा है। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से पानी में बैरीकेटिंग कराये जाने के लिए कहा है, जिससे  कि कोई भी गहरे पानी में न जाये। 


मेला क्षेत्र के निरीक्षण के उपरांत  उप मुख्यमंत्री ककरा, जमुनीपुर स्थित दुर्वासा आश्रम पहुंचकर वहां पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पूजा-अर्चना की।  इस  दौरान  फूलपुर की मा0 सांसद-श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक फूलपुर-श्री प्रवीण पटेल,  सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा पीडब्लूडी विभाग के अधिकारीगणों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से