ब्रेकिंग::--👉👉उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद बांदा में 323 करोड़ की परियोजनाओं किया लोकार्पण व शिलान्यास:::=पढें विस्तार से खबर

उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने जनपद के 10 मार्गों के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 346 करोड़ रूपये के कार्यों की घोषणा।

जनता जनार्दन की सेवा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है::-- - श्री केशव प्रसाद मौर्

खनऊः 24 जनवरी 2021


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्थानीय राजकीय इण्टर काॅलेज बांदा के प्रांगण में 323 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण / शिलान्यास किया। उन्होंने जनपद के दस मार्गों के चौडी़करण व सुदृढ़ीकरण के दस कार्यों के लिए 346 करोड़ रूपये की शीघ्र स्वीकृतियां जारी की जाने की घोषणा की।

श्री मौर्य ने कहा कि बुन्देलखण्ड़ में गरीबी के खिलाफ जंग चल रही है। प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड़ एक्सप्रेस-वे तथा डिफेन्स काॅरीडोर की योजनायें प्रारम्भ की हैं जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा रोजगार के लिए उन्हें बाहर नही जाना होगा। 

उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन का जो माडल आप देख रहे हैं वो वर्तमान सरकार ने साकार किया है। पूरे बुन्देलखण्ड़ के विकास के लिए भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है तथा हर घर नल योजना के अन्तर्गत प्रत्येक गरीब से गरीब परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेत्रत्व में 06 वर्ष में जो कार्य हुए हैं, उतने पहले 60 वर्षों में भी नही हुए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार माफियाओं व गुण्डों पर लगाम लगाये जाने का कार्य कर रही है तथा भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा ,जो योजनायें संचालित की जा रही हैं, उनका पूरा पैसा लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है। श्री मौर्य ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा मैरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की जा रही हैं तथा सरकार समाज के सभी वर्गों तथा जातियों के विकास के लिए कार्य कर रही है

 हमारी सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर भारत को अखण्ड़ करने का कार्य किया है। श्री मौर्य ने कहा कि हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षाओं में प्रदेश स्तर पर 20 वें स्थान तक रैंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के घर तक डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के अन्तर्गत उनके घर तक सड़क बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार देश की रक्षा या नागरिकों की रक्षा के लिए शहीद होंने वाले सैनिक/पुलिस बल के जावानों के घर तक भी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। श्री मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मैडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों के घरों तक मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि जनता जनार्दन की सेवा तथा जनता का सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा बांदा में विकास के कार्य हम नही रूकने देंगे। भारत सरकार व प्रदेश सरकार का खजाना बांदा के विकास के लिए खुला है। श्री मौर्य ने कहा कि उ0प्र0 के स्थापना दिवस के अवसर पर तथा बामदेव की नगरी में आज आप लोंगो का आर्शीवाद प्राप्त हुआ, इसके लिए उन्होने सभी लोंगो के प्रति आभार प्रकट किया। 

लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद बांदा-चित्रकूट आर0के0 सिंह पटेल, सांसद हमीरपुर पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल, विधायक सदर श्री प्रकाश द्विवेदी ने उप मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता द्विवेदी, विधायक तिन्दवारी श्री ब्रजेश कुमार प्रजापति, विधायक नरैनी श्री राजकरन कबीर, विधायक बबेरू श्री चन्द्रपाल कुशवाहा, विधायक महोबा श्री राकेश गोस्वामी, श्री रामकेश निषाद, उपाध्यक्ष बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड श्री अयोध्या सिंह पटेल, सदस्य राज्य महिला आयोग प्रभा गुप्ता तथा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता सुभाष चन्द्र जैन, अधिशाषी अभियंता डी0एन0यादव तथा सहायक अभियंता के0के0 श्रीवास्तव ने भी उप मुख्यमंत्री जी माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

इसके उपरान्त मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने जिला पंचायत परिसर में नव निर्मित अटल वाटिका में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी जी की प्रमिता का अनावरण किया।


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर गरीबों व वंचितों के सच्चे मसीहा थे::--- केशव प्रसाद मौर्य

*राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 36 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 20 करोड़ 60 लाख 97 हजार की धनराशि का किया गया आवंटन*

उ0प्र0 शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 36 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 20 करोड़ 60 लाख 97 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण द्वारा जारी किया गया है।

न 36 कार्यों में जनपद सिद्धार्थ नगर में 08, बाराबंकी व महाराजगंज में 05-05, बस्ती व में 04-04, मथुरा में 02 तथा कासगंज, अयोध्या, बलिया, बांदा, गोरखपुर, रायबरेली, उन्नाव व प्रतापगढ़ में 01-01 कार्य सम्मिलित हैं। 

जारी शासनादेश में प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपभोग 31 मार्च 2021 तक कर लिया जाय तथा उपोगिता प्रमाण-पत्र शासन को 30 अप्रैल 2021 तक उपलब्ध करा दिया जाय।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

उरई पीडब्ल्यूडी राइडर व पीडब्ल्यूडी ईएनसी क्रिकेट क्लब के बीच संपन्न हुआ नवां मैच 

यूपी पीडब्ल्यूडी स्पोर्ट्स क्लब के मैनेजर श्री विनय शुक्ला द्वारा सूचित किया गया है कि यूपी,पीडब्ल्यूडी स्पोर्ट्स क्लब द्वितीय चैंपियन ट्रॉफी का नवा मैच उरई पीडब्ल्यूडी राइडर व पीडब्ल्यूडी ई एन सी क्रिकेट क्लब के बीच सहारा सिटी सी एस डी ग्राउंड में खेला गया जिसमें ईएनसी क्रिकेट क्लब द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया गया ।ईएनसी क्रिकेट क्लब द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 179 का लक्ष्य रखा गया ।उरई पी डब्लू डी राइडर द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.5ओवरों में 51 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई

 इस प्रकार ई एनसी क्रिकेट क्लब ने 128 रन से मैच जीत लिया गया

 मैच के हीरो पंकज यादव रहे, जिन्होंने 68 बॉल पर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 102 रन नॉट आउट बनाएं जिन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया ।मुख्य अतिथि डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष श्री हरि किशोर तिवारी जी व उपाध्यक्ष श्री दिवाकर राय उपस्थित रहे। श्री हरि किशोर तिवारी जी द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया और सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई ।

यूपी, पीडब्ल्यूडीस्पोर्ट्स क्लब के सचिव श्री पंकज दीक्षित द्वारा पंकज यादव को शतकीय पारी खेलने हेतु पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास 7- कालिदास मार्ग लखनऊ पर सामाजिक समरसता के प्रतीक, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

 उन्होंने कहा उनके विचार एवं समाज में गरीबों और वंचितों के लिए उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा। श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक समरसता के प्रबल पक्षधर थे ।कमजोर वर्गों के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने में उन्होंने अपने जीवन में बहुत बड़ा योगदान किया । देश की आजादी की लड़ाई में भी उनका योगदान रहा ।






Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से